Create

उस्मान ख्वाजा पूरा नहीं कर पाए दोहरा शतक, ऑस्ट्रेलिया ने पारी डिक्लेयर कर चौंकाया

Australia v South Africa - Third Test: Day 2
Australia v South Africa - Third Test: Day 2

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (AUS vs SA) के बीच सिडनी में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। ये टेस्ट मुकाबला बारिश की वजह से काफी बाधित हुआ और इसी वजह से तीन दिन में एक पारी भी समाप्त नहीं हो पाई। वहीं खेल के चौथे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने एक ऐसा चौंकाने वाला फैसला लिया जिससे हर कोई हैरान रह गया। पैट कमिंस ने उस्मान ख्वाजा के दोहरे शतक का इंतजार किए बगैर ही पारी घोषित कर दी, जबकि वो इस बड़े कीर्तिमान से केवल पांच रन ही दूर थे।

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी चार विकेट पर 475 रन बनाकर घोषित कर दी। इस दौरान स्टीव स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर का 30वां शतक लगाया और डॉन ब्रेडमैन का रिकॉर्ड तोड़ा। वहीं उस्मान ख्वाजा ने 368 गेंद पर 19 चौके और 1 छक्के की मदद से 195 रनों की नाबाद पारी खेली। वो अपने दोहरे शतक से महज पांच ही रन दूर थे लेकिन जैसे ही मौसम साफ हुआ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने पारी घोषित कर दी और उस्मान ख्वाजा अपना दोहरा शतक नहीं पूरा कर पाए। कई लोगों को इस फैसले से हैरानी हुई।

सचिन तेंदुलकर की श्रेणी में शामिल हुए उस्मान ख्वाजा

हालांकि ये पहली बार नहीं है जब किसी बल्लेबाज के दोहरे शतक के इतने करीब रहते हुए पारी डिक्लेयर की गई हो। इससे पहले 2004 के मुल्तान टेस्ट मैच में पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था। उस टेस्ट मुकाबले में वो 194 रन बनाकर खेल रहे थे और तभी कप्तान राहुल द्रविड़ ने पारी घोषित कर दी थी और सचिन अपना दोहरा शतक पूरा नहीं कर पाए थे। राहुल द्रविड़ के इस फैसले की आज भी आलोचना होती है। वहीं इससे पहले 1960 में वेस्टइंडीज के फ्रेंक वॉरेल के साथ भी ऐसा ही हुआ था। वो 197 रन पर थे और पारी डिक्लेयर कर दी गई थी। अब उस्मान ख्वाजा भी इस लिस्ट में जुड़ गए हैं।

Only the third time a team has declared with a batter in the 190s!Australia decided to bowl straightaway once the weather relented in Sydneyes.pn/AUSvSA22-T3 #AUSvSA https://t.co/QOg4qsAgjs

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment