Dream11 Fantasy Tips: वेस्टइंडीज और यूएसए में 2024 T20 World Cup की शुरुआत 1 जून से हुई। इस टूर्नामेंट के 35वें मैच में 15 जून (भारत में 16 जून) को ऑस्ट्रेलिया का सामना ग्रुप बी में स्कॉटलैंड (AUS vs SCO) के खिलाफ होगा। ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों में लगातार 3 जीत के साथ सुपर 8 में जगह बना ली है, वहीं स्कॉटलैंड की टीम ने 3 मैचों में 2 जीत हासिल की है और सुपर 8 में जाने के लिए उनका यह मैच जीतना जरूरी है।
Australia और Scotland के बीच अभी तक एक भी टी20 अंतरराष्ट्रीय नहीं खेला गया है और दोनों टीमों के बीच यह पहला मैच है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहेगा और एक बड़ी जीत के साथ वह ग्रुप स्टेज का अंत करना चाहेंगे, वहीं स्कॉटलैंड की टीम बड़े उलटफेर के साथ इंग्लैंड को टूर्नामेंट से बाहर करना चाहेगी।
AUS vs SCO के बीच T20 World Cup मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
Australia
मिचेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू वेड, ट्रैविस हेड, डेविड वॉर्नर, टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस, नाथन एलिस, मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा
Scotland
रिची बेरिंगटन (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस, जॉर्ज मुन्से, माइकल जोन्स, ब्रैंडन मैकमुलेन, क्रिस ग्रीव्स, माइकल लीस्क, ब्रैड व्हील, क्रिस सोल, मार्क वॉट, सफयान शरीफ
मैच डिटेल
मैच - Australia vs Scotland, ग्रुप बी, 35वां मैच
तारीख - 16 जून 2024, 6 AM IST
स्थान - Daren Sammy National Cricket Stadium, Gros Islet, St Lucia
पिच रिपोर्ट
Gros Islet, St Lucia में दोनों टीमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला ले सकती हैं और पहले खेलने वाली टीम की नजरें 170 से ऊपर के स्कोर पर रहेगी। लक्ष्य का पीछा करना यहाँ थोड़ा मुश्किल हो सकता है और नाईट का मैच होने की वजह से गेंदबाजों को पिच से शायद मदद भी मिलेगी।
AUS vs SCO के बीच T20 World Cup मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Dream11 Fantasy Suggestion #1: ट्रैविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, जॉर्ज मुन्से, ब्रैंडन मैकमुलेन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, मार्क वॉट
कप्तान - मार्कस स्टोइनिस, उपकप्तान - एडम ज़म्पा
Dream11 Fantasy Suggestion #2: ट्रैविस हेड, डेविड वॉर्नर, रिची बेरिंगटन, जॉर्ज मुन्से, ब्रैंडन मैकमुलेन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, माइकल लीस्क, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा
कप्तान - डेविड वॉर्नर, उपकप्तान - मिचेल स्टार्क