AUS vs SCO: कौन पड़ेगा किस पर भारी? पिच रिपोर्ट, मौसम, संभावित प्लेइंग 11 से लाइव स्ट्रीमिंग और हेड टू हेड रिकॉर्ड तक; जानें सबकुछ

 टी20 इंटरनेशनल में पहली बार होगी ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड की भिड़ंत
टी20 इंटरनेशनल में पहली बार होगी ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड की भिड़ंत

AUS vs SCO, 35th Match Preview: सैंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के पहले मुकाबले पर सभी दर्शकों की नजरें बनी रहेगी। ऑस्ट्रेलिया का सामना स्कॉटलैंड से होगा साथ ही इंग्लैंड की टीम की किस्मत भी इस मुकाबले पर टिकी रहेंगी। क्योंकि यदि इंग्लैंड अपना आखिरी लीग मैच नामीबिया से जीत जाती है, तो इंग्लिश प्लेयर्स ऑस्ट्रेलिया की जीत की कामना करेंगे। लेकिन अगर स्कॉटलैंड ने बाजी मार ली तो इंग्लैंड टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगी। इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ियों ने इंग्लैंड को बाहर रखने पर कई बयान दिए, जिससे क्रिकेट जगत में खलबली मच गई।

Ad

ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के बीच पहली बार टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला जायेगा। इससे पहले दोनों टीमों के बीच 5 एकदिवसीय मुकाबले खेले गए हैं और इन सभी मुकाबलों में कंगारू टीम ने जीत हासिल की है। हालांकि वर्ल्ड कप के बाद सितम्बर माह में ऑस्ट्रेलियाई टीम स्कॉटलैंड के दौरे पर 3 टी20 मैच की सीरीज खेलने जाएगी।

संभावित एकादश

Australia

डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), नाथन एलिस, मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड।

Scotland

रिची बेरिंगटन (कप्तान), जॉर्ज मुन्से, मैथ्यू क्रॉस, माइकल जोन्स, माइकल लीस्क, ब्रैंडन मैकमुलेन, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वॉट, क्रिस सोल, ब्रैड करी, ब्रैड व्हील।

पिच और मौसम की जानकारी

वेस्टइंडीज टीम के मौजूदा कोच डैरेन सैमी के नाम पर बने इस स्टेडियम में टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेला जायेगा। बल्ले और गेंद से इस मैदान पर बराबर का मुकाबला देखने को मिलता है। इस मैदान पर टी20 मैचों की पहली पारी का औसतन स्कोर 139 रन रहा है जबकि दूसरी बल्लेबाजी करते हुए औसतन स्कोर 126 रहा है। मौसम की बात करें तो मैच के दौरान बारिश देखने को मिलेगी लेकिन इससे मुकाबले पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समयानुसार मैच का टॉस सुबह 5:30 बजे होगा। मुकाबला सुबह 06:00 बजे पर शुरू हो जाएगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल में यह मुकाबला हॉटस्टार एप और वेबसाईट पर लाइव देखा जा सकेगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications