Australia vs Scotland Match St Lucia Weather Update : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन दिनों कई टीमों के बीच सुपर-8 में जाने की जंग जारी है। अभी तक कुल मिलाकर 6 टीमें अगले राउंड में जा चुकी हैं। अब दो स्पॉट बचा हुआ है, जिसके लिए चार टीमों के बीच मुकाबला है। ग्रुप बी में इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के बीच सुपर-8 में जाने की होड़ है। स्कॉटलैंड को अपना आखिरी लीग मैच ऑस्ट्रेलिया से खेलना है और अगर वो इस मैच में हार गए तो उनका खेल यहीं पर खत्म हो जाएगा।
ग्रुप बी में सुपर-8 में जाने के लिए ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड का मैच काफी ज्यादा अहम हो गया है। स्कॉटलैंड को इस मैच में हर-हाल में जीत दर्ज करनी ही होगी। अगर वो इस मुकाबले में जीत गए तो सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर जाएंगे। टीम के अभी 5 अंक हैं और तब 7 प्वॉइंट हो जाएंगे। ऐसी स्थिति में इंग्लैंड की टीम बाहर हो जाएगी। हालांकि अगर ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को हरा दिया तब इंग्लैंड का रास्ता आसान हो जाएगा। इंग्लिश टीम को तब अपने आखिरी लीग मैच में नामीबिया को हराना होगा और वो सुपर-8 में चले जाएंगे। इंग्लैंड का नेट रन रेट स्कॉटलैंड से बेहतर है।
बारिश से मैच रद्द होने पर इंग्लैंड हो जाएगी बाहर
हालांकि फैंस के मन में यह भी सवाल है कि इस मैच में अगर कोई भी टीम नहीं जीतती है और मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो जाता है, तब क्या होगा। ऐसी स्थिति में स्कॉटलैंड की टीम अगले राउंड में चली जाएगी। उनके अभी 5 अंक हैं और मैच रद्द होने पर उन्हें एक और प्वॉइंट मिल जाएगा और वो आसानी से 6 प्वॉइंट के साथ सुपर-8 में जगह बना लेंगे। जबकि इंग्लैंड की टीम आखिरी मैच में जीत हासिल करने के बावजूद 5 अंक तक ही पहुंच पाएगी और बाहर हो जाएगी।
ऑस्ट्रेलिया-स्कॉटलैंड मैच में बारिश के नहीं हैं आसार
ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के बीच यह मुकाबला सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मैच वेस्टइंडीज के समयानुसार रात 8:30 बजे से खेला जाएगा और भारत के समयानुसार सुबह 6 बजे से होगा। वेदर डॉट कॉम के मुताबिक इस मैच के दौरान बारिश का बिल्कुल भी अनुमान नहीं है और पूरा मैच खेला जा सकता है। इंग्लैंड के लिए ये काफी राहत की खबर है, क्योंकि वो चाहेंगे कि मुकाबला जरुर हो।