Bangladesh, Netherlands, Scotland and England Super-8 Scenario : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर-8 में जाने की लड़ाई अब और भी तेज हो गई है। अभी तक कुल मिलाकर 6 टीमें ऐसी हैं, जिन्होंने सुपर-8 में क्वालीफाई कर लिया है। अब कुल मिलाकर दो ही स्पॉट बचे हुए हैं और इसके लिए 4 टीमों के बीच जंग जारी है। साउथ अफ्रीका ने नेपाल को महज 1 रन से हरा दिया और प्रोटियाज टीम की इस जीत से नेपाल और नीदरलैंड को काफी फायदा हुआ है।
प्वॉइंट्स टैली की अगर बात की जाए तो ग्रुप डी में मामला काफी रोचक हो गया है। इस ग्रुप से अभी तक केवल साउथ अफ्रीका ने ही क्वालीफाई किया है। जबकि नेपाल और श्रीलंका की टीम एलिमिनेट हो चुकी है। अब नीदरलैंड और बांग्लादेश के बीच लड़ाई है। इनमें से कोई एक टीम ही आगे जाएगी।
नेपाल और नीदरलैंड के बीच है अगले राउंड में जाने की जंग
बांग्लादेश को अपना अगला मैच नेपाल से खेलना है और अगर वो इस मुकाबले में जीत गए तो फिर वो सुपर-8 में चले जाएंगे। हालांकि अगर नेपाल ने किसी तरह बांग्लादेश को हरा दिया तो फिर नीदरलैंड का रास्ता आसान हो जाएगा। तब नीदरलैंड को अपने आखिरी मैच में श्रीलंका को हराना होगा। हालांकि उन्हें नेट रन रेट में सुधार के लिए बड़े अंतर से जीत की जरुरत होगी। अगर नेपाल की टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत जाती तो वो भी सुपर-8 की रेस में बने रहते। हालांकि उनकी हार से नीदरलैंड और बांग्लादेश को जरुर फायदा हुआ है। अभी ये दोनों टीमें लड़ाई में हैं और सबकुछ बांग्लादेश और नेपाल के बीच होने वाले मैच पर निर्भर करेगा।
स्कॉटलैंड और इंग्लैंड के बीच फंसा पेंच
वहीं ग्रुप बी में स्कॉटलैंड और इंग्लैंड के बीच आगे जाने को लेकर लड़ाई है। स्कॉटलैंड को अपना अगला मैच ऑस्ट्रेलिया से खेलना है। अगर वो इस मुकाबले में जीत गए तो सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर जाएंगे। टीम के अभी 5 अंक हैं और तब 7 प्वॉइंट हो जाएंगे। ऐसी स्थिति में इंग्लैंड की टीम बाहर हो जाएगी। हालांकि अगर ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को हरा दिया तब इंग्लैंड का रास्ता आसान हो जाएगा। इंग्लिश टीम को तब अपने आखिरी लीग मैच में नामीबिया को हराना होगा और वो सुपर-8 में चले जाएंगे। इंग्लैंड का नेट रन रेट स्कॉटलैंड से बेहतर है।