ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने दूसरे टी20 मैच में श्रीलंका (Sri Lanka) को सुपर ओवर में हराते हुए सीरीज में 2-0 की बढत हासिल कर ली। पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 6 विकेट पर 164 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए श्रीलंका ने 8 विकेट पर 164 रन बनाए और मुकाबला सुपर ओवर में गया, जहाँ ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की।
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज बेन मैकडर्मोट 18 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद आरोन फिंच भी 25 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। मैक्सवेल 15 और स्मिथ 14 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। जोस इंग्लिस ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए आकर्षण शॉट लगाए और 32 गेंद में 48 रन बनाकर आउट हुए। निचले क्रम से स्टोइनिस ने 19 रन की पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 विकेट पर 164 रन तक पहुँचाया। श्रीलंका के लिए हसारंगा और चमीरा ने 2-2 विकेट हासिल किये।
जवाब में खेलते हुए श्रीलंका ने ओपनर बल्लेबाज दनुश्का गुणातिलका का विकेट गंवा दिया। वह बिना खाता खोले चलते बने। अविष्का फर्नान्डो भी 5 रन बनाकर चलते बने। पथुम निसंका ने एक छोर पकड़कर रखा और रन भी बनाए। वह 53 गेंद में 73 रन बनाकर आउट हुए। उनके अलावा दसुन शनाका ने 19 गेंद में 34 रन बनाए। श्रीलंकाई टीम को अंतिम दो गेंद पर 11 रन जीतने के लिए चाहिए थे। माहीश तीक्ष्णा ने दो गेंदों पर लगातर चौका और छक्का लगा दिया और मुकाबला टाई हो गया। श्रीलंका का स्कोर 8 विकेट पर 164 रन हो गया और मुकाबला सुपर ओवर में चला गया। ऑस्ट्रेलिया के लिए जोस हेजलवुड ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किये।
सुपर ओवर में श्रीलंकाई टीम पहले बल्लेबाजी के लिए आई लेकिन रन बनाने में नाकाम रही। श्रीलंका की टीम ने 1 विकेट भी गंवा दिया और महज 5 रन बना पाई। जवाब में खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 3 गेंद में 9 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया।