ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज (AUS vs SL) के अंतिम मैच में श्रीलंकाई टीम ने मेज़बान टीम को 5 विकेट से हराकर दौरे पर पहली जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 154 रन बनाये। जवाब में श्रीलंका ने एक गेंद शेष रहते 5 विकेट पर 155 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। इस तरह सीरीज का समापन श्रीलंका ने जीत के साथ किया लेकिन उन्हें 1-4 से सीरीज गंवानी पड़ी। कुसल मेंडिस को शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। वहीं ग्लेन मैक्सवेल को प्लेयर ऑफ़ द सीरीज चुना गया।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी लेकिन उनका फैसला सही साबित नहीं हुआ। पारी के चौथे ही ओवर में 11 रन के स्कोर पर टीम को पहला झटका लगा और आरोन फिंच 8 रन के निजी स्कोर पर दुश्मांथा चमीरा का शिकार बने। अगले ही ओवर में बेन मैकडरमॉट भी 3 रन बनाकर आउट हो गए और मेजबान टीम ने 12 रन के स्कोर पर ही अपने दो विकेट खो दिए। तीसरे विकेट के लिए जोश इंग्लिस (23) और ग्लेन मैक्सवेल (29) ने 43 रन जोड़े और स्कोर को 50 के पार पहुँचाया। 55 के स्कोर पर तीसरे विकेट के रूप में इंग्लिस आउट हुए। मार्कस स्टोइनिस भी 17 रन ही बना पाए। निचले क्रम में मैथ्यू वेड ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और 27 गेंदों में सर्वाधिक 43 रन की पारी खेली। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित ओवर में 154/7 का स्कोर बनाया। श्रीलंका के लिए लाहिरू कुमारा और दुश्मांथा चमीरा ने 2-2 विकेट हासिल किए।
155 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका को भी शुरूआती झटके लगे और टीम ने 24 के स्कोर पर अपने 2 विकेट गंवा दिए। पथुम निसंका 13 रन बनाकर केन रिचर्डसन का शिकार बने। कामिल मिशारा 1 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हुए। चरिथ असलंका ने आक्रामक रूख अपनाया और 9 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए। जेनिथ लियनागे भी 8 रन बनाकर रन आउट हुए। इस बीच एक छोर से कुसल मेंडिस ने शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और अपना अर्धशतक पूरा किया तथा उन्हें दासुन शनाका (35) का अच्छा साथ मिला। मेंडिस 69 रन बनाकर नाबाद रहे और अपनी टीम को जीत दिलाई। ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक 2 विकेट केन रिचर्डसन ने चटकाए।