पर्थ में खेले जा रहे तीन मैचों की T20I सीरीज AUS vs WI) के आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेस्टइंडीज की तरफ से एक बार फिर जोरदार बल्लेबाजी प्रदर्शन देखने को मिला। इस सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में वेस्टइंडीज को हार जरूर मिली लेकिन टीम ने दोनों ही बार 200 से ज्यादा का स्कोर बनाया था। आज के मुकाबले में कैरेबियाई टीम ने 20 ओवर में 220/6 का स्कोर बनाया और ऑस्ट्रेलिया में किसी भी मेहमान टीम द्वारा सबसे बड़े T20I टोटल बनाने की उपलब्धि दर्ज की। वेस्टइंडीज की तूफानी बल्लेबाजी का खामियाजा लेग स्पिनर एडम ज़म्पा (Adam Zampa) को भुगतना पड़ा, जिनके नाम अब ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे महंगे T20I स्पेल का अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
एडम ज़म्पा ने अपने चार ओवर के स्पेल में 65 रन खर्च किये और एक सफलता हासिल की। उन्होंने अपने शुरूआती तीन ओवरों में 37 रन ही दिए थे लेकिन वेस्टइंडीज की पारी का 19वां और अपने स्पेल का अंतिम ओवर उन्हें भारी पड़ गया। इस ओवर में ज़म्पा को आंद्रे रसेल ने अपना शिकार बनाया और 28 रन जड़ दिए, जिसमें चार छक्के और एक चौका शामिल रहा। इस महंगे ओवर के कारण ही दाएं हाथ के लेग स्पिनर के आंकड़े खराब हो गए और उनका नाम ऑस्ट्रेलिया के लिए एक T20I मुकाबले में सबसे ज्यादा रन खर्च करने वालों की लिस्ट में टॉप पर पहुँच गया।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए एक T20I मुकाबले में सबसे ज्यादा रन लुटाने का रिकॉर्ड तेज गेंदबाज आंद्रे टाई के नाम दर्ज था। टाई ने 2018 में खेले गई त्रिकोणीय सीरीज के दौरान पांचवें मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ चार ओवर में 64 रन दिए थे और दो सफलताएं हासिल की थी। हालाँकि, उनके महंगे स्पेल के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट के अंतर से मुकाबला अपने नाम कर लिया था।