AUS vs WI: पहले वेस्टइंडीज को बताया कमजोर, अब जीत के बाद क्रेडिट लेने आगे आए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज

Australia v West Indies - Men
गाबा में वेस्टइंडीज ने रचा था इतिहास

वेस्टइंडीज ने हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर इतिहास रचते हुए गाबा में ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) को डे-नाइट टेस्ट में मात दी। इस ऐतिहासिक जीत के दमपर कैरेबियाई टीम ने टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर की। हालांकि, इस सीरीज की शुरुआत वेस्टइंडीज के लिए काफी खराब हुई थी और उन्हें एडिलेड में हुए पहले मैच में मेजबान के हाथों 10 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। वेस्टइंडीज की हार के बाद, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर रॉडनी हॉग (Rodney Hogg) ने कैरेबियाई टीम को कमजोर और आशाहीन कहा था और बोला था कि गाबा में गुलाबी गेंद से मिचेल स्टार्क पूरी वेस्टइंडीज टीम की धज्जियां उड़ा देंगे।

हालांकि गाबा में इसके उलट वेस्टइंडीज ने शानदार खेल दिखाया और ऑस्ट्रेलिया को हक्का-बक्का करते हुए 8 रनों से जीत दर्ज की। अब वेस्टइंडीज की इस जीत का क्रेडिट लेने के लिए रॉडनी हॉग आगे आए हैं और उन्होंने कहा कि वेस्टइंडीज टीम को मेरी बातों से प्रेरणा मिली है।

सेन डॉट कॉम डॉट एयू से बात करते हुए रॉडनी हॉग ने कहा, ‘जाहिर तौर पर मैंने वेस्टइंडीज टेस्ट क्रिकेट को नया रूप दिया है। मेरे टिप्पणी करने से पहले वह निराश थे। मेरी बातों के बाद वह सभी जोश में आ गए और अच्छा खेलने के लिए प्रेरित हुए।’

हॉग ने आगे कहा, ‘वेस्टइंडीज की जो टीम यहां आई, उसमें से 6 खिलाड़ियों के पास टेस्ट कैप नहीं थी। वह काफी अनुभवहीन थे। ऐसे में सबने सोचा कि वे आशाहीन खिलाड़ियों के साथ आए हैं लेकिन उन्हें कुछ समय मिला और उनमें से कुछ ने अपनी क्षमता दिखाई कि वो क्या कर सकते हैं। जैसे-जैसे दो मैच हुए वह बेहतर होते गए।’

गाबा में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शमार जोसेफ ने कमाल का प्रदर्शन किया था। बल्लेबाजी के दौरान चोट के बाद भी शमार ने हार नहीं मानी थी और दमदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 7 विकेट अपने नाम किये थे और वेस्टइंडीज टीम को जबरदस्त जीत दिलाई थी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now