AUS vs WI: टिम डेविड ने लगाया 110 मीटर लम्बा छक्का, देखिए  वीडियो 

Ankit
Australia v West Indies - T20I Series: Game 2
Australia v West Indies - T20I Series: Game 2

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) ने दूसरे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को 31 रनों से हरा दिया। इस मुकाबले में युवा बल्लेबाज टिम डेविड (Tim David) ने 42 रनों की पारी खेली। अपनी आक्रामक पारी के दौरान उन्होंने बेहद लम्बा छक्का लगाया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में छाया हुआ है।

दरअसल, अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले डेविड ने ऑस्ट्रेलियाई पारी के 17वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए ओबेद मैककॉय पर जमकर प्रहार किए। डेविड ने मैककॉय की पहली गेंद पर चौका लगाने के बाद अगली दो गेंदों पर लगातार दो छक्के लगा डाले। उस 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर डेविड ने 110 मीटर लम्बा छक्का जड़ दिया। वह शॉट इतना ताकतवर था कि गेंद स्टेडियम के ऊपरी डेक तक जा पहुंची।

Tim David with the one-two punch! The second six travelled 110m! 💥💥 #AUSvWI #PlayOfTheDay | #Dettol https://t.co/dAgpsoTJV3

मैच के दौरान कमेंट्री कर रहे कॉमेंटेटर ने डेविड के शॉट की तुलना बेस बॉल के शॉट से कर दी। डेविड ने उस ओवर की शुरुआती चार गेंदों में दो चौकों और दो ही छक्कों की मदद से 20 रन जड़ डाले। हालांकि, मैकॉय ने पांचवी गेंद पर डेविड को आउट कर दिया। डेविड ने महज 20 गेंदों में चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 42 रन बनाए। इस बीच उन्होंने पांचवे विकेट के लिए स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर 56 रन जोड़े।

ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से जीती सीरीज

ब्रिस्बेन में खेले गए दूसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद सात विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया से डेविड वॉर्नर ने 41 गेंदों में 75 रनों की पारी खेली। वॉर्नर ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 10 चौके और तीन छक्के लगाए।

चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के जवाब में मेहमान बल्लेबाजों ने निराश किया और कैरेबियाई टीम पूरे ओवर खेलने के बावजूद सिर्फ 147/8 का स्कोर ही बना सकी। इससे पहले सीरीज के पहले टी20 को ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट से जीता था।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Be the first one to comment