ऑस्ट्रेलिया 'ए' ने कोलंबो में खेले गए पहले वनडे में श्रीलंका 'ए' को सात विकेट से हराकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। श्रीलंकाई टीम ने पहले खेलते हुए 297/7 का बड़ा स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 48वें ओवर में तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। कैमरन ग्रीन ने 119 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली।
टॉस हारकर पहले खेलते हुए श्रीलंका 'ए' की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले ही ओवर में उन्हें पहला झटका लगा। हालाँकि इसके बाद ओशादा फर्नांडो ने 65 और कमिंडू मेंडिस ने 42 रनों की पारी खेलकर टीम को संभाला। कप्तान धनंजय डी सिल्वा ने 68 रनों की बढ़िया पारी खेली, वहीं अशेन बंडारा ने 48 और दुनिथ वेल्लालागे ने 33 रनों की तेज़ पारी खेलकर टीम को 300 के करीब पहुंचाया।
लक्ष्य के जवाब में खराब शुरुआत के बाद ऑस्ट्रेलिया 'ए' की तरफ से मैट रेनशॉ ने 68 रनों की बढ़िया पारी खेली। रेनशॉ के आउट होने के बाद कैमरन ग्रीन ने कप्तान एलेक्स कैरी के साथ चौथे विकेट के लिए 116 रनों की अविजित साझेदारी निभाई और टीम को 14 गेंद शेष रहते जीत दिला दी। कैमरन ग्रीन ने 111 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 119 रन बनाये। एलेक्स कैरी 51 गेंदों में 52 रन बनाकर नाबाद रहे।
दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मैच 10 जून को खेला जाएगा और उसके बाद 14 जून से दोनों टीमें दो मैचों की अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेंगी। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया की सीनियर टीम भी दो टेस्ट, पांच वनडे और तीन टी20 की सीरीज के लिए श्रीलंका के दौरे पर है।