न्यूजीलैंड ए ने ऑस्ट्रेलिया ए को ब्रिस्बेन में खेले गए पहले अनाधिकृत टेस्ट मैच में 225 रनों से बुरी तरह हरा दिया। 353 रनों के टार्गेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम खेल के आखिरी दिन अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 127 रन बनाकर सिमट गई। इस तरह से टीम को एक बड़ी शिकस्त का सामना करना पड़ा। स्कॉट कुगेलाइन को उनके बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन (74/5, 101* एवं 4/39) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
न्यूजीलैंड ए टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 147 रन बनाकर सिमट गई थी। टीम के लिए कप्तान टॉम ब्रूस ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए थे। इसके अलावा काम फ्लेचर ने भी 24 रनों की पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्वैपसन ने 19 रन देकर 3 विकेट लिए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 263 रन बनाए थे और न्यूजीलैंड से अच्छी-खासी बढ़त हासिल कर ली थी। कीवी टीम की तरफ से स्कॉट कुगेलाइन ने 74 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे।
स्कॉट कुगेलाइन ने 85 गेंद पर नाबाद 101 रनों की पारी खेली
दूसरी पारी में न्यूजीलैंड ने काफी जबरदस्त बल्लेबाजी की और 468 रन का स्कोर बना दिया। स्कॉट कुगेलाइन ने निचले क्रम में बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने सिर्फ 85 गेंद पर 12 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 101 रन बनाए। सीन सोलिया ने भी 91 रनों की बेहतरीन पारी खेली और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के सामने एक बड़ा टार्गेट रखा। इस टार्गेट के जवाब में कंगारू टीम खेल के आखिरी दिन सिर्फ 127 रन बनाकर सिमट गई। सलामी बल्लेबाज कैमरन बैनक्रोफ्ट के अलावा और कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाया। बैनक्रोफ्ट ने 47 रनों की शानदार पारी खेली लेकिन बाकी बल्लेबाजों का साथ उन्हें नहीं मिला। स्कॉट कुगेलाइन ने गेंदबाजी में एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन किया और 4 विकेट चटकाए।