India A vs Australia A 1st unofficial test Day 2: भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच मैकाय में दो अनाधिकारिक टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले की शुरुआत गुरुवार (31 अक्टूबर) से हुई थी और टीम इंडिया पहले दिन ही सिर्फ 107 का स्कोर बनाकर ढेर हो गई थी। हालांकि, आज गेंदबाजों ने बेहतरीन वापसी करवाई और ऑस्ट्रेलिया को 200 के स्कोर तक भी नहीं पहुंचने दिया। ऑस्ट्रेलिया ए की पहली पारी 195 पर सिमट गई। हालांकि, बड़ा स्कोर न बना पाने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने 88 रन की अहम बढ़त हासिल करने में कामयाबी हासिल की। भारत ए के लिए मुकेश कुमार सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने फाइव विकेट हॉल लिया।
भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को बढ़ी बढ़त लेने से रोका
पहले दिन के स्कोर 99/4 से आगे खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया को कूपर कोनोली के रूप में 124 के स्कोर पर पांचवां झटका लगा और वह 60 गेंदों में 37 रन बनाकर मुकेश कुमार का शिकार बने। जोश फिलिपे को भी मुकेश ने ज्यादा देर नहीं टिकने दिया और वह भी 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कप्तान नाथन मैक्स्वीनी ने 131 गेंदों में 39 रन बनाए लेकिन फिर उन्हें नितीश रेड्डी ने चलता किया। फर्गस ओ'नील ने 13 रन बनाए और वह 177 के स्कोर पर आठवें विकेट के रूप में आउट हुए। ब्रेंडन डोग्गेट (8) को आउट कर मुकेश ने अपना पंजा खोला, वहीं टॉड मर्फी (33) के रूप में उन्होंने अपना छठा शिकार किया। इस तरह ऑस्ट्रेलियाई पारी 62.4 ओवर खेलकर सिमट गई। भारत की तरफ से मुकेश कुमार ने सबसे ज्यादा छह विकेट झटके। वहीं प्रसिद्ध कृष्णा को भी तीन विकेट मिले।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए मुकेश कुमार को किया गया नजरअंदाज
एकसमय मुकेश कुमार को भारतीय तेज गेंदबाजी का अहम हिस्सा माना जा रहा था लेकिन अब वह किसी भी फॉर्मेट में टीम का हिस्सा नहीं हैं। मुकेश को ऑस्ट्रेलिया में होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भी नहीं चुना गया है। उनकी जगह चयनकर्तओं ने आकाशदीप और हर्षित राणा को प्राथमिकता दी है। नजरअंदाज होने के बावजूद मुकेश लगातार घरेलू क्रिकेट में अपना जलवा दिखा रहे हैं और अब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में भी अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया। अगर उनका प्रदर्शन ऐसा ही रहा तो फिर जल्द वह वापसी करने में कामयाब रहेंगे।