Team India needs 340 runs to win Melbourne test: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा टेस्ट मेलबर्न में खेला जा रहा है, जिसके पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी ज्यादा देर नहीं टिकी और भारत ने जल्द ही विकेट लेकर पारी समेटने का काम किया। अपनी दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 234 का स्कोर बनाया और पहली पारी के स्कोर के बढ़त के आधार पर भारत के सामने जीत के लिए 340 का बड़ा लक्ष्य रखा है। ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन के स्कोर में सिर्फ 6 रन का ही इजाफा किया। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह फाइव विकेट हॉल लेने में कामयाब रहे।
ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें दिन अपनी पारी को 228/9 के स्कोर से आगे बढ़ाने का काम किया। मोहम्मद सिराज ने भारत के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की और उनके ओवर में एक चौका लगा और फिर एक रन लेग बाई के रूप में आया। इस तरह इस ओवर में कुल 5 रन आए। वहीं अगले ओवर में जसप्रीत बुमराह आए, जिन्होंने शुरूआती तीन गेंदों में सिर्फ एक रन दिया और इसके बाद चौथी गेंद पर नाथन लायन को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया की पारी को समेट दिया। बुमराह की एंगल वाली गेंद पर लायन ने शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन वह बोल्ड हो गए। इस तरह 55 गेंदों में 41 रन बनाकर लायन पवेलियन लौटे, जबकि स्कॉट बोलैंड 15 रन बनाकर नाबाद रहे।
जसप्रीत बुमराह ने पांचवें दिन पूरे किए 5 विकेट
रविवार को ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने जबरदस्त गेंदबाजी का नजारा पेश किया था और उन्होंने 4 बड़े विकेट अपने नाम किए थे। बुमराह ने सबसे पहले सैम कोंस्टास (8) के स्टंप बिखेरे कर उनसे पहली पारी का बदला लिया। इसके बाद, इस गेंदबाज ने ट्रेविस हेड (1) को लगातार दूसरी बार अपना शिकार बनाया और उन्हें बड़ी पारी खेलने का मौका नहीं दिया। वहीं फिर मिचेल मार्श (0) और एलेक्स कैरी (2) को चलता किया। हालांकि, इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड ने मोर्चा संभाल लिया और बुमराह को पंजा नहीं खोलने दिया लेकिन पांचवें दिन ऐसा नहीं हुआ और भारतीय तेज गेंदबाज ने सिर्फ चार गेंदों में ही विकेट लेकर अपने टेस्ट करियर में 13वीं बार पारी में फाइव विकेट हॉल लेने का कारनामा किया।