Australia all out on 181 in first inning of Sydney test: भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में चल रहे पांचवें टेस्ट मैच में शानदार वापसी की है। पहले दिन केवल 185 के स्कोर पर ऑल आउट होने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने टीम की वापसी कराई है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 181 के स्कोर पर समेट दी और पहली पारी में चार रन की बढ़त हासिल की है। भले ही यह बढ़त बहुत बड़ी नहीं है, लेकिन मानसिक तौर पर बढ़त हासिल करना भी भारत के लिए प्लस प्वाइंट साबित हो सकता है। ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट डेब्यू कर ब्यू वेबस्टर के अर्धशतक के अलावा अन्य कोई ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका।
पहले दिन के अंत में उस्मान ख्वाजा का विकेट गंवाने वाली ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरे दिन की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। मात्र 15 रनों के कुल योग पर जसप्रीत बुमराह ने मार्नस लाबुशेन को आउट करके ऑस्ट्रेलिया को दूसरे दिन शुरुआत में ही झटका दे दिया। इसके बाद दिन के नौवें ओवर में मोहम्मद सिराज ने सैम कोंस्टास और ट्रेविस हेड दोनों को आउट करके ऑस्ट्रेलिया को दो बड़े झटके एक साथ दे दिए। 39 के स्कोर पर ही चार विकेट गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया बैकफुट पर आ गई थी।
इसके बाद अनुभवी स्टीव स्मिथ ने डेब्यू टेस्ट खेल रहे ब्यू वेबस्टर के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 57 दिनों के साझेदारी की और ऑस्ट्रेलिया की पारी को संभाला। दौरे पर पहला टेस्ट मैच खेल रहे प्रसिद्ध कृष्णा ने 33 के निजी स्कोर पर स्मिथ को आउट करके भारत को बड़ी सफलता दिलाई। इसके बाद एलेक्स केरी ने 21 रन बनाकर वेबस्टर के साथ 41 रनों की एक और अहम साझेदारी की।
भारतीय तेज गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
दूसरे सेशन में केवल एक ओवर फेंककर बुमराह मैदान से बाहर चले गए थे, लेकिन इसके बावजूद भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के निचले क्रम के बल्लेबाजों को अधिक रन नहीं बनाने दिया। ऑस्ट्रेलिया ने अपने अंतिम चार विकेट केवल 44 रनों पर गंवाए। भारत के लिए सिराज और कृष्णा ने तीन-तीन तो वहीं बुमराह और नितीश रेड्डी ने दो-दो विकेट चटकाए।