IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन घोषित, घातक बल्लेबाज हुआ फिट; टीम में हुए दो बदलाव

Neeraj
Australia v India - Men
Australia v India - Men's 2nd Test Match: Day 3 - Source: Getty

Australia announced playing 11 for MCG test against India: ऑस्ट्रेलिया ने बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का खुलासा कर दिया है। गुरुवार से भारत के खिलाफ शुरू हो रहा है बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मैच की प्लेइंग इलेवन में ऑस्ट्रेलिया ने दो बदलाव किए हैं। हालांकि, इन दोनों ही बदलाव की उम्मीद पहले से ही दिखाई दे रही थी। पिंक बॉल टेस्ट खेलने वाले स्कॉट बोलैंड की एक बार फिर से प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है। दूसरी तरफ एक बल्लेबाज को अपना टेस्ट डेब्यू करने का मौका दिया गया है।

ट्रेविस हेड ने पास किया फिटनेस टेस्ट

ब्रिस्बेन टेस्ट के दौरान हेड को चोट लगी थी जिसके कारण उनका मेलबर्न टेस्ट में खेलना संदेह के घेरे में था। क्रिसमस के मौके पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वैकल्पिक ट्रेनिंग रखी थी, लेकिन हेड ने इसमें भी हिस्सा लिया। उन्होंने कुछ रनिंग ड्रिल्स की और साथ ही नेट पर भी कुछ समय बल्लेबाजी की और अपनी फिटनेस साबित करने की कोशिश की।

कप्तान पैट कमिंस ने साफ किया की हेड खुद को फिट साबित करने में सफल रहे हैं और टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा, "हेड खेलने के लिए तैयार हैं। आज और कल उन्होंने कुछ अंतिम चिंताओं को दूर किया। उनकी चोट को लेकर कोई चिंता नहीं है और वह मैच में पूरी तरह फिट होंगे।"

सैम कोन्सटास करेंगे टेस्ट डेब्यू

19 वर्षीय सैम कोन्सटास को टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला है। उन्हें सीरीज के अंतिम दो टेस्ट के लिए नाथन मैकस्वीनी की जगह टीम में शामिल किया गया है। कोन्सटास ने भारत के खिलाफ कैनबरा में प्राइम मिनिस्टर इलेवन के लिए खेलते हुए दो दिवसीय टूर मैच में जबरदस्त शतक जड़ा था। कोन्सटास ने सिर्फ 97 गेंदों में 107 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 14 चौके और एक छक्का भी शामिल था।

कोन्सटास ने पिछले साल नवंबर में ही रेड बॉल क्रिकेट में अपने करियर की शुरुआत की थी और अभी तक 11 मैचों की 18 पारियों में 42.23 की औसत से 718 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और तीन अर्धशतक आए हैं।

मेलबर्न टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

उस्मान ख्वाजा, सैम कोन्स्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स केरी, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications