इंग्लैंड के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टी20 सीरीज (AUS vs ENG) के लिए ऑस्ट्रेलिया ने दो अलग-अलग टीमों का ऐलान किया है। 9 अक्टूबर को पर्थ में होने वाले पहले टी20 मुकाबले से पांच प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, जिसमें चार अहम गेंदबाज भी शामिल हैं। इन पांच खिलाड़ियों में ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, पैट कमिंस कर एडम ज़म्पा शामिल हैं। ये सभी खिलाड़ी कैनबरा में होने वाले सीरीज के अंतिम दो टी20 मुकाबलों का हिस्सा होंगे।
इन पांच खिलाड़ियों की जगह मार्कस स्टोइनिस, केन रिचर्डसन, एश्टन एगर, मिचेल स्वेप्सन और नाथन एलिस को जगह मिली है। इनमें से स्टोइनिस, रिचर्डसन और एगर को अंतिम दो मुकाबलों के लिए बरकरार रखा गया है और ये तीनों ही खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप के लिए घोषित हो चुके स्क्वाड का भी हिस्सा हैं।
मार्कस स्टोइनिस को पूरी तरह से रिकवरी न कर पाने की वजह से वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टी20 मैचों के लिए नहीं चुना गया था लेकिन अब उनकी वापसी हुई है। वह भारत दौरे पर भी टीम का हिस्सा नहीं थे। इसके अलावा ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने भी अपनी जगह बरकरार रखी है और वह इंग्लैंड के खिलाफ तीनों मैचों के लिए स्क्वाड का हिस्सा हैं।
चयनकर्ताओं के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने कहा,
हाई परफॉर्मेंस टीम और चयनकर्ताओं ने इन मैचों की योजना बनाई है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हमारी टीम वर्ल्ड कप में नए सिरे से पहुंचे और प्रदर्शन करने के लिए तैयार रहे। टीम के कुछ सदस्य मुख्य टीम की तुलना में थोड़ा पहले तैयारी शुरू करने के लिए पर्थ जल्दी चले गए और कुछ अन्य पर्थ की यात्रा नहीं करेंगे। पूर्वी तट पर कुछ खिलाड़ियों के बचे होने के कारण, यह नाथन एलिस और डेनियल सैम्स के लिए और मौका प्रदान करता है, जिन्होंने भारत में अच्छा प्रदर्शन किया। इसी तरह मिचेल स्वेपसन पिछले साल की वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे और हमारे टी20 स्पिन गेंदबाजी विभाग में अच्छी गहराई प्रदान कर रहे हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
पहले टी20 के लिए : आरोन फिंच, डेविड वॉर्नर, कैमरन ग्रीन, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, जोश इंगलिस, डेनियल सैम्स, सीन एबॉट, एश्टन एगर, मिचेल स्वेपसन, नाथन एलिस, केन रिचर्डसन।
अंतिम दो टी20 के लिए : आरोन फिंच, डेविड वॉर्नर, कैमरन ग्रीन, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, जोश इंगलिस, डेनियल सैम्स, सीन एबॉट, एश्टन एगर, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, एडम ज़म्पा, केन रिचर्डसन।