Australia squad for Champions Trophy 2025: पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच होना है। इस टूर्नामेंट के लिए कई टीमों ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, जिसमें अब ऑस्ट्रेलिया का नाम भी शामिल हो गया है। ऑस्ट्रेलिया ने उम्मीद के मुताबिक ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं और ज्यादातर उन्हीं प्रमुख खिलाड़ियों को बरकरार रखा है, जिन्होंने साल 2023 में टीम को वर्ल्ड कप का खिताब जिताया था। ऑस्ट्रेलिया के प्रोविजिनल स्क्वाड में कप्तान पैट कमिंस को भी जगह दी गई है, जिनका टखने की चोट के कारण टूर्नामेंट में खेल पाना तय नहीं है।
जेक फ्रेजर-मैकगर्क को नहीं मिली जगह
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेविड वॉर्नर ने साल 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था और तब माना जा रहा था कि दाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क उनके रिप्लेसमेंट हो सकते हैं। इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें कुछ मौके भी दिए लेकिन यह खिलाड़ी मौकों का फायदा उठाने में नाकाम रहा और अब उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में भी जगह नहीं दी गई है। मैकगर्क ने अपने वनडे करियर में अभी तक 5 वनडे खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से सिर्फ 87 रन ही आए हैं।
मैथ्यू शॉर्ट और आरोन हार्डी को पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट में मिला मौका
ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दो धाकड़ ऑलराउंडर को पहली बार किसी आईसीसी इवेंट के स्क्वाड में शामिल किया है। स्पिन ऑलराउंडर मैथ्यू शॉर्ट ने वॉर्नर की गैरमौजूदगी में मिले मौकों में अच्छा प्रदर्शन किया और उनका हालिया फॉर्म भी अच्छा है। हाल ही में उन्होंने बिग बैश लीग में जबरदस्त शतक जड़ा था। इसके अलावा एशियाई परिस्थितियों में उनकी स्पिन गेंदबाजी भी कारगर साबित हो सकती है। वहीं आरोन हार्डी भी जगह बनाने में कामयाब रहे। हार्डी के पास भी गेंद और बल्ले से योगदान देने की क्षमता है। वह मध्यम गति से गेंदबाजी का विकल्प प्रदान करते हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड
पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया ग्रुप बी में शामिल है, जिसमें उसके साथ अफगानिस्तान, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका भी है। सभी राउंड रॉबिन मैच पाकिस्तान में लाहौर और रावलपिंडी में खेले जाएंगे।