Australia Masters' squad: वर्ल्ड क्रिकेट में इस समय लीग क्रिकेट का चलन है और संन्यास ले चुके खिलाड़ियों के लिए भी अब मौके कम नहीं है। इन खिलाड़ियों के लिए भी कई लीग हैं, जहां ये अपना जलवा दिखा सकते हैं और फैंस को इन दिग्गज खिलाड़ियों को धमाल मचाते हुए फिर से देखने का मौका मिलता है। ऐसा ही एक टूर्नामेंट इंटरनेशनल मास्टर्स लीग है, जिसका आगाज 22 फरवरी से होने जा रहा है। इसमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें सम्बंधित देशों के कई दिग्गज खिलाड़ी भी अपनी-अपनी टीम का हिस्सा हैं। इस लीग के लिए ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स ने अपना स्क्वाड घोषित कर दिया है, जिसकी कप्तानी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स समेत कई टीमों के लिए खेल चुके शेन वॉटसन को सौंपी गई है। वॉटसन की अगुवाई में जबरदस्त स्क्वाड चुना गया है, जिसमें कई धाकड़ खिलाड़ी शामिल हैं।
शेन वॉटसन की कप्तानी में इन खिलाड़ियों को मिला मौका
ऑस्ट्रेलिया ने एक संतुलित स्क्वाड चुनने का प्रयास किया है। इसमें कप्तान शेन वॉटसन के अलावा धाकड़ बल्लेबाज शॉन मार्श भी शामिल हैं। वहीं डैन क्रिश्चियन, बेन कैटिंग और जेम्स पैटिंसन को भी जगह मिली है। ये सभी खिलाड़ी टी20 फॉर्मेट के महारथी माने जाते हैं। अन्य खिलाड़ियों में बेन डंक, नाथन कूल्टर-नाइल और कैलम फर्ग्यूसन जैसे नाम शामिल हैं। ऐसे में अन्य टीमों के लिए ऑस्ट्रेलिया जबरदस्त स्क्वाड के कारण परेशानी का सबब बन सकती है।
शेन वॉटसन ने टूर्नामेंट के लिए अपनी उत्सुकता व्यक्त करते हुए कहा:
"भारत में वापस आना हमेशा खास होता है, यह एक ऐसा स्थान है जो मेरे लिए कई महान यादें रखता है। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच की प्रतिद्वंद्विता तीव्र है, और हम उस चुनौती पर फलते-फूलते हैं। IML में ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स का नेतृत्व करना एक सम्मान है, और हमारा एकमात्र लक्ष्य ट्रॉफी उठाना है। खेल के दिग्गजों के प्रतिस्पर्धा में होने के कारण, यह आसान नहीं होगा, लेकिन हम इसे सब कुछ देने के लिए तैयार हैं।"
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड
शेन वॉटसन (कप्तान), शॉन मार्श, डैन क्रिश्चियन, बेन कटिंग, जेम्स पैटिंसन, बेन हिल्फेनहास, पीटर नेविल, बेन डंक, नाथन रियरडन, जेसन क्रेजा, नाथन कूल्टर-नाइल, बेन लॉफलिन, कैलम फर्ग्यूसन, ब्राइस मैकगेन और जेवियर डोहर्टी