Australia squad for T20I series against Pakistan: ऑस्ट्रेलिया टीम एक्शन में लौटने को तैयार है और उसे अपने घर पर पाकिस्तान की व्हाइट बॉल के मैचों के लिए मेजबानी करनी है। दोनों टीम के बीच नवंबर में 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज होनी है। 4 नवंबर से वनडे सीरीज की शुरुआत होगी, जबकि 14 नवंबर से टी20 सीरीज का रोमांच शुरू होगा। ऑस्ट्रेलिया ने वनडे मुकाबलों के लिए पहले ही स्क्वाड का ऐलान कर दिया था और अब टी20 स्क्वाड भी घोषित कर दिया है। पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने युवाओं पर भरोसा जताया है और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले टेस्ट टीम के सभी प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया है। इसी वजह से कप्तान का ऐलान बाद में होगा।
ऑस्ट्रेलिया के लिए हाल ही में टी20 फॉर्मेट में कप्तानी करने वाले मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड उपलब्धि नहीं हैं, वहीं टेस्ट और वनडे कप्तान पैट कमिंस भी पाकिस्तान के खिलाफ सबसे छोटे फॉर्मेट में खेलते नजर नहीं आएंगे। ऐसे में कप्तानी के लिए ग्लेन मैक्सवेल, एडम जम्पा, मैथ्यू शॉर्ट और आरोन हार्डी का विकल्प बचता है। इन सभी ने बीबीएल में कप्तानी की है, जबकि जोश इंगलिस भी एक मजबूत उम्मीदवार हैं, क्योंकि वह पर्थ स्कॉर्चर्स में उपकप्तानी का रोल निभा चुके हैं।
इन खिलाड़ियों की हुई वापसी
पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस और स्पेंसर जॉनसन की वापसी हुई है। ये तीनों ही खिलाड़ी अब चोट से उबर चुके हैं। जॉनसन ने पिछले शुक्रवार को क्वींसलैंड के खिलाफ दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे कप मैच से घरेलू क्रिकेट में वापसी की। बार्टलेट (साइड स्ट्रेन) और एलिस (हैमस्ट्रिंग) की रिकवरी धीमी है लेकिन उम्मीद है कि ये दोनों ही टी20 सीरीज के शुरू होने तक फिट हो जाएंगे।
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया ने ज्यादातर उन्हीं खिलाड़ियों को शामिल किया है, जो हाल ही में यूके टूर का हिस्सा थे। मैक्सवेल ने दौरे पर टी20 मैच नहीं खेले थे लेकिन अब उनकी वापसी हुई है। मैथ्यू शॉर्ट और जेक फ्रेजर-मैकगर्क पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे।
पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड
सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, जोश इंगलिस, स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा