भारत दौरे पर टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम (Australia Team) का ऐलान कर दिया गया है। इसमें दिग्गज खिलाड़ी डेविड वॉर्नर को शामिल नहीं किया गया है। अहम बात यह भी है कि लगभग यही टीम टी20 वर्ल्ड कप में भी खेलेगी लेकिन वहां डेविड वॉर्नर का नाम शामिल किया गया है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर को भारत दौरे पर होने वाली टी20 सीरीज से रेस्ट देने का निर्णय लिया है। उनकी जगह इस टीम में कैमरन ग्रीन को शामिल किया गया है। वहीँ टी20 वर्ल्ड कप की टीम में वॉर्नर शामिल हैं और ग्रीन बाहर हैं।
भारत दौरे पर आने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम वापस अपने देश लौट जाएगी। वहां घरेलू फैन्स के सामने ऑस्ट्रेलिया की टीम वेस्टइंडीज और इंग्लैंड जैसी बड़ी टीमों की मेजबानी करेगी। टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम घर पर कुछ टी20 मैच भी खेलेगी।
भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम
अरोन फिंच (कप्तान), कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस, एश्टन एगर, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, केन रिचर्डसन, मचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, एडम जैम्पा।
ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी अपनी टीम का ऐलान अभी कर दिया है। खास बात यह है कि पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ चैम्पियन बनने वाली टीम में ज़्यादा बदलाव नहीं किये गए हैं। लगभग उन्हीं नामों को शामिल किया गया है। टिम डेविड को इस टीम में शामिल किया गया है। दुनिया भर में फ्रेंचाइजी लीग खेलते हुए डेविड ने अपने खेल से प्रभावित किया है। ऐसे में वह अपनी जगह बनाने में सफल रहे हैं।
टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
अरोन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, पैट कमिंस, एश्टन एगर, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, केन रिचर्डसन, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, एडम जैम्पा।