साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। पैट कमिंस की अनुपस्थिति में मिचेल मार्श को टीम का कप्तान बनाया गया है। वहीं टी20 सीरीज से रेस्ट दिए जाने के बाद डेविड वॉर्नर की वनडे टीम में वापसी हुई है और उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के मिडिल ऑर्डर में जोश इंग्लिस को भी शामिल किया गया है। वर्ल्ड कप से पहले उनको अहम जिम्मेदारी दी गई है।
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला ब्लूमफोंटेन में खेला जाएगा। इससे पहले दोनों देशों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी जिसे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 3-0 से अपने नाम किया था। अब कंगारू टीम चाहेगी कि वनडे सीरीज में भी इसी तरह से जीत हासिल की जाए ताकि वर्ल्ड कप से पहले टीम का कॉन्फिडेंस काफी अच्छा हो जाए।
मिचेल मार्श करेंगे ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी
मिचेल मार्श को वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का कप्तान बनाया गया है और वो वनडे में कंगारू टीम के 29वें कप्तान होंगे। सलामी बल्लेबाज के तौर पर डेविड वॉर्नर और ट्रैविस हेड का चयन किया गया है। इसके अलावा टीम में कैमरन ग्रीन भी हैं। वहीं मिडिल ऑर्डर में एलेक्स कैरी और जोश इंग्लिस प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं। मार्कस स्टोइनिस को भी ऑलराउंडर के तौर पर शामिल किया गया है। सीन एबॉट और जोश हेजलवुड के रूप में दो तेज गेंदबाज चुने गए हैं। वहीं एडम जैम्पा और एश्टन एगर के रूप में दो स्पिनर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं।
पहले वनडे मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है
डेविड वॉर्नर, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), कैमरन ग्रीन, जोश इंग्लिस, एलेक्स कैरी, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, जोश हेजलवुड और एडम जैम्पा।