पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, डेविड वॉर्नर का होगा ये आखिरी मैच

Australia v Pakistan - Men
Australia v Pakistan - Men's 2nd Test: Day 4

पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी में होने वाले तीसरे टेस्ट मुकाबले (Aus vs Pak) के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 13 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। कंगारू टीम ने इस इस मैच के लिए अपनी टीम में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है। ये डेविड वॉर्नर का आखिरी टेस्ट मुकाबला होगा और चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली ने कहा है कि टीम उनके इस लास्ट टेस्ट मैच को सेलिब्रेट करना चाहती है।

मेलबर्न टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 79 रनों से हरा दिया था। खेल के चौथे दिन 317 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की दूसरी पारी 237 पर सिमट गई थी। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में सभी विकेट खोकर 262 का स्कोर बनाया और पहली पारी के 54 रनों की बढ़त के आधार पर 300 से ज्यादा का लक्ष्य रखा था लेकिन पाकिस्तानी टीम इस टार्गेट को हासिल नहीं कर पाई थी।

डेविड वॉर्नर का ये आखिरी टेस्ट मैच होगा

अब सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला जाएगा और ये डेविड वॉर्नर के टेस्ट करियर का आखिरी मैच होगा। चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली ने एक बयान जारी कर कहा,

मेलबर्न में जो टीम खेली थी, उसी टीम को बरकरार रखा गया है। सिडनी में भी जीत हासिल करके हम क्लीन स्वीप करना चाहेंगे। डेविड वॉर्नर अपने होम ग्राउंड में अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला खेलेंगे और हम उनके इस लास्ट मैच को सेलिब्रेट करना चाहेंगे।

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की इस टेस्ट सीरीज में 2-0 की बढ़त ली हुई है। कंगारु टीम ने पर्थ और मेलबर्न दोनों ही जगह पाकिस्तान को हराया था और अब उनकी निगाहें तीसरे टेस्ट मैच पर हैं। वो टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को जीत के साथ विदाई देना चाहेंगे।

सिडनी टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम इस प्रकार है

डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लैबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), कैमरन ग्रीन, स्कॉट बोलैंड, नाथन लियोन और जोश हेजलवुड।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now