इंग्लैंड क्रिकेट के लिए एक अच्छी खबर निकलकर सामने आ रही है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो में छपी खबर के मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई टीम सितंबर में सीमित ओवरों की सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करने को तैयार है। इसकी पुष्टि जल्द ही हो सकती है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच वनडे और टी20 सीरीज का आयोजन होगा।
अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम इंग्लैंड का ये दौरा करती है तो फिर इंग्लैंड के 18 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले पूरे हो जाएंगे। कोरोना वायरस से पहले इंग्लैंड क्रिकेट का यही लक्ष्य था। इसकी वजह से इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को आर्थिक तौर पर ज्यादा नुकसान नहीं होगा।
ये भी पढ़ें: बाबर आजम को आईपीएल में खेलते देखना चाहते हैं नासिर हुसैन
हालांकि इंग्लैंड क्रिकेट के सामने चुनौतियां यहीं नहीं खत्म होती हैं। ईसीबी मैनेजमेंट ने हाल ही में सभी काउंटी टीमों को चेतावनी दी थी कि इस बार ब्रॉडकास्ट डील में 50 प्रतिशत की कमी आ सकती है। कोरोना वायरस की वजह से मार्केट में कम्पटीशन कम है और इसी वजह से डील में काफी कम पैसे मिलने की उम्मीद है।
आपको बता दें कि कोरोना वायरस के बाद सबसे पहले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत इंग्लैंड से ही हुई। 8 जुलाई को वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मुकाबला खेला गया और उसके साथ ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी भी हो गई थी। वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच 3 टेस्ट मुकाबले खेले गए जिसे मेजबान टीम ने 2-1 से जीता।
वहीं अब पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। पहला मुकाबला इंग्लैंड जीत चुकी है, जबकि दूसरा मैच खेला जा रहा है। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच इसके बाद टी20 सीरीज भी खेली जाएगी और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मुकाबला होने की पूरी उम्मीद है।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच वनडे और टी20 सीरीज का होगा आयोजन
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच सितंबर में वनडे और टी20 सीरीज का आयोजन हो सकता है लेकिन सितंबर में ही आईपीएल का भी आगाज होगा। ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि कितने प्लेयर्स आईपीएल के लिए शुरुआत में उपलब्ध रहते हैं। आईपीएल में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के काफी ज्यादा प्लेयर खेलते हैं।
य़े भी पढ़ें: युवराज सिंह ने क्रिकेट जगत के 4 महान बाएं हाथ के बल्लेबाजों को दिया ट्रिब्यूट