मेलबर्न में खेले गए तीसरे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 117 रनों से बुरी तरह हरा दिया और तीन मैचों की चैपल-हैडली सीरीज पर 3-0 से कब्ज़ा कर लिया है। पिछले दो सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को कीवी टीम के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था लेकिज इस बार कंगारूओं ने चिर-प्रतिद्वंदी का वाइटवॉश कर दिया। लगातार दूसरे मैच में शतक लगाने वाले और तीन मैचों में 299 रन बनाने वाले डेविड वॉर्नर को मैन ऑफ़ द मैच और मैन ऑफ़ द सीरीज से नवाज़ा गया। आज ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया लेकिन उनकी शुरुआत खराब रही। आरोन फिंच को 3 और बेहतरीन फॉर्म में चल रहे स्टीव स्मिथ को खाता खोले बिना ट्रेंट बोल्ट ने आउट कर दिया। उसके बाद वॉर्नर ने जॉर्ज बेली के साथ 62 रन जोड़े लेकिन कोलिन डी ग्रैंडहोम ने तीन गेंद के अन्दर बेली को 23 और मिचेल मार्श को 0 पर पवेलियन भेज दिया। यहाँ से डेविड वॉर्नर ने ट्रेविस हेड के सतह 105 रनों की साझेदारी की और इस बीच अपना 11वां शतक भी पूरा किया। पारी की आखिरी गेंद पर डेविड वॉर्नर 156 रन बनाकर रन आउट हुए। ये पिछले चार एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में वॉर्नर का तीसरा शतक है और दो बार उन्होंने 150 से ऊपर का स्कोर बनाया। ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवरों में 264/8 का स्कोर बनाया। ट्रेविस हेड ने 37, जेम्स फॉकनर 13 और मैथ्यू वेड ने 14 रनों का योगदान दिया। न्यूज़ीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। कोलिन डी ग्रैंडहोम और मिचेल सैंटनर ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य के जवाब में न्यूजीलैंड को टॉम लैथम और मार्टिन गप्टिल ने 44 रनों की बढ़िया शुरुआत दी लेकिन उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज हावी हो गये। गप्टिल ने सबसे ज्यादा 34 और लैथम ने 28 रनों का योगदान दिया। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज योगदान नहीं दे सका और न्यूजीलैंड की पूरी टीम सिर्फ 147 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। उनके अलावा पैट कमिंस, जमेस फॉकनर और ट्रेविस हेड ने 2-2 विकेट लिए। जोश हेज़लवुड को एक सफलता हाथ लगी और ऑस्ट्रेलिया ने ये मैच 117 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया को अब 15 दिसम्बर से पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, वहीं न्यूजीलैंड की टीम बांग्लादेश की मेजबानी करने वाली है। स्कोरकार्ड: ऑस्ट्रेलिया: 264/8 (वॉर्नर 156, बोल्ट 3/49) न्यूजीलैंड: 147 (गप्टिल 34, स्टार्क 3/34)