दुबई में पांच मैचों की वन-डे सीरीज के चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 6 रन से हरा दिया। इसके साथ ही मेहमान टीम ने सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़त प्राप्त कर ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 277 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तानी टीम 8 विकेट पर 271 रन ही बना पाई। ग्लेन मैक्सवेल को 98 रन की शानदार पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने इसे गलत साबित करते हुए पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़े। आरोन फिंच (39) और उस्मान खवाजा (62) ने बेहतरीन बल्लेबाजी कर ऑस्ट्रेलिया की स्थिति मजबूत करने में अहम योगदान दिया। इन दोनों के बाद तीन विकेट और गिरने से कंगारुओं का स्कोर 5 विकेट पर 140 रन हो गया। यहां से ग्लेन मैक्सवेल ने मोर्चा सम्भाला। एलेक्स कैरी के साथ मिलकर उन्होंने शतकीय साझेदारी की। मैक्सवेल ने 82 गेंद में 98 और कैरी ने 67 गेंद में 55 रन बनाए और टीम ने 7 विकेट पर 277 रन का स्कोर खड़ा किया। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद हसनैन, इमाद वसीम और यासिर शाह ने 2-2 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तानी ओपनर बल्लेबाज शान मसूद शून्य पर आउट हो गए। इस मुश्किल परिस्थिति में आबिद अली और हैरिस सोहैल ने दूसरे विकेट के लिए 74 रन जोड़े, सोहैल 25 रन बनाकर आउट हुए और पाक टीम फिर संकट में आ गई। यहां से आबिद अली (112) और मोहम्मद रिजवान (104) ने तीसरे विकेट के लिए शानदार शतकीय साझेदारी निभाई। इनके रहते टीम की जीत नजर आ रही थी लेकिन दोनों के आउट होते ही पाकिस्तानी बल्लेबाज एक के बाद एक आउट होने लगे और 50 ओवर में 8 विकेट पर 271 रन के साथ उनकी पारी समाप्त हुई। इस तरह मेजबान टीम को 6 रन से हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल्टर नाइल ने 3 और स्टोइनिस ने 2 विकेट चटकाए।
संक्षिप्त स्कोर
ऑस्ट्रेलिया: 277/7
पाकिस्तान: 271/8
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं