ओवल एडिलेड में खेले गए दूसरे वन-डे में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी की। पिछले सात मुकाबलों में लगातार हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया को विजय प्राप्त हुई। पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 48.3 ओवर में 231 रन बनाकर आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका 50 ओवर में 9 विकेट पर 224 रन बना पाई और 7 रन से मैच गंवा दिया। कंगारू कप्तान आरोन फिंच को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मेजबान टीम की शुरुआत खराब रही और 12 रन के कुल स्कोर पर ट्रेविस हेड 8 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद आरोन फिंच (41) और शॉन मार्श (22) ने दूसरे विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी की और दोनों आउट हो गए। 96/3 के स्कोर से ऑस्ट्रेलियाई पारी को आगे बढ़ाते हुए क्रिस लिन (44) और एलेक्स कैरी (47) ने उपयोगी पारियां खेली तब कुल टीम का स्कोर 200 से पार पहुंचा। इस तरह पूरी ऑस्ट्रेलियाई पारी 231 रन बनाकर समाप्त हुई। दक्षिण अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा ने 4 और प्रिटोरियस ने 3 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। क्विंटन डी कॉक (9) को स्टार्क ने चलता किया। मार्करम (19) और हेंड्रिक्स (16) के विकेट गिरने के बाद कुल स्कोर 48/3 हो गया। फाफ डू प्लेसी (47) और डेविड मिलर (51) ने पांचवें विकेट के लिए 74 रन जोड़कर दक्षिण अफ्रीका को जीत की तरफ अग्रसर किया। इस समय मेहमान टीम लगातार दूसरा मुकाबला जीतने की तरफ आगे बढ़ रही थी। इन दोनों खिलाड़ियों के आउट होने के बाद मेहमान टीम के विकेट गिरते रहे और अंत में पूरा दारोमदार लुंगी एनगिडी (19*) और इमरान ताहिर (11*) पर आ गया। अंतिम विकेट के लिए ये दोनों खिलाड़ी टिके रहे लेकिन टीम को 50 ओवर में 9 विकेट पर 224 रन तक ही पहुंचा पाए। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 7 रन से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्कस स्टोइनिस ने 3 विकेट चटकाए। स्टार्क और हेजलवुड को 2-2 विकेट मिले।
संक्षिप्त स्कोर
ऑस्ट्रेलिया: 231/10 (एलेक्स कैरी 47, रबाडा 54/4)
दक्षिण अफ्रीका: 224/9 (मिलर 51, स्टोइनिस 35/3)
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें