जोहान्सबर्ग में खेले गए पहले टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 107 रनों से बुरी तरह हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 196/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका सिर्फ 89 रन बनाकर ढेर हो गई। 'मैन ऑफ द मैच' एश्टन एगर ने हैट्रिक सहित 5 विकेट लिए और इसके कारण दक्षिण अफ्रीका अपने सबसे कम स्कोर पर आउट हो गई।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को मैच के दूसरे ही गेंद पर डेविड वॉर्नर (4) के रूप में बड़ा झटका लगा। इसके बाद स्टीव स्मिथ (32 गेंद 45) और कप्तान आरोन फिंच (27 गेंद 42) ने दूसरे विकेट के लिए 80 रनों की धुआंधार साझेदारी निभाई। 84 के स्कोर पर फिंच के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अगले 33 रनों में स्टीव स्मिथ और मैथ्यू वेड (18) का भी विकेट गंवाया, लेकिन मिचेल मार्श (19) और एलेक्स कैरी (27) ने पांचवें विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी निभाई और अंत में एश्टन एगर ने 9 गेंदों में 20 रनों की धुआंधार पारी खेलकर टीम को 200 के करीब पहुंचाया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से डेल स्टेन और तबरेज़ शम्सी ने दो-दो विकेट लिए।
यह भी पढ़ें - टी20 अंतर्राष्ट्रीय में हैट्रिक लेने वाले सभी गेंदबाजों की लिस्ट
लक्ष्य के जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पारी शुरू में ही लड़खड़ा गई। पावरप्ले के अंदर ही मेजबान टीम के 3 बल्लेबाज आउट हो चुके थे और रही सही कसर आठवें ओवर में एश्टन एगर ने फाफ डू प्लेसी (24) के महत्वपूर्ण विकेट सहित हैट्रिक लेकर पूरी कर दी। दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 44/7 हो गया था। यहाँ से कगिसो रबाडा (22) ने पहला मैच खेल रह पीट वैन बिलजोन (16, दक्षिण अफ्रीका के 86वें खिलाड़ी) के साथ 33 रन जोड़े, लेकिन एक बार फिर एगर ने लगातार दो गेंदों पर दो विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका को 100 का आंकड़ा भी नहीं छूने दिया। एगर के अलावा पैट कमिंस और एडम ज़म्पा ने दो-दो विकेट लिए।
ब्रेट ली (2007 vs बांग्लादेश) के बाद एश्टन एगर टी20 अंतरराष्ट्रीय में हैट्रिक लेने वाले सिर्फ दूसरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बने। साथ ही उनका 5/24 का आंकड़ा ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वश्रेष्ठ है।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
ऑस्ट्रेलिया - 196/6 (स्टीव स्मिथ 45, डेल स्टेन 2/31, तबरेज़ शम्सी 2/31)
दक्षिण अफ्रीका - 89 (फाफ डू प्लेसी 24, एश्टन एगर 5/24)