India-W vs Austalia-W, Match Report: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 18वें मैच में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ। शारजाह में खेले गए इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 9 रन से जीता। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने ग्रुप स्टेज में अपने चारों मैच में जीत दर्ज की और सेमीफाइनल में जगह बना ली है। वहीं, इस हार के बाद टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद काफी कम हो गई है। मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 151/8 का स्कोर खड़ा किया था, जवाबी पारी में टीम इंडिया पूरे ओवर खेलने के बाद 142/9 का स्कोर बना पाई।
ग्रेस हैरिस ने की बेहतरीन बल्लेबाजी
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। स्लो पिच पर पहले खेलने का फैसला थोड़ा चौंकाने वाले था। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, क्योंकि 17 के स्कोर तक ऑस्ट्रेलिया के दो प्रमुख बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद ग्रेस हैरिस और ताहलिया मैक्ग्रा ने पारी को संभाला। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 62 रन की अहम साझेदारी हुई। राधा यादव ने इस जोड़ी को तोड़ा। मैक्ग्रा 26 गेंदों में 32 रन बनाकर आउट हुईं। वहीं, हैरिस ने 41 गेंदों में 40 रन बनाए। एलिस पेरी ने भी 23 गेंदों में 32 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। इनके अलावा टीम का अन्य को बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। ऑस्ट्रेलिया ने पूरे ओवर खेलने के बाद 8 विकेट खोकर 151 रन बनाए। भारत की ओर से रेणुका सिंह ठाकुर और राधा यादव ने 2-2 विकेट हासिल किए।
हरमनप्रीत कौर की अर्धशतकीय पारी गई बेकार
टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम की भी शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी। स्मृति मंधाना (6), शेफाली वर्मा (20), जेमिमा रॉड्रिक्स (16) सस्ते में निपट गईं। इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर और दीप्ति शर्मा ने मोर्चा संभाला। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी हुई। दीप्ति 25 गेंदों में 29 बनाकर आउट हुईं। सोफी मॉलीन्यूक्स ने उनका विकेट हासिल किया। इसके बाद आने वाले बल्लेबाजों में से कोई भी 10 रन के आंकड़े को पार को नहीं कर पाया। हरमनप्रीत ने 47 गेंदों में नाबाद 54 रन की जुझारू पारी खेली, जो टीम के काम नहीं आई। पूरे ओवर खेलने के बाद टीम इंडिया ने 9 विकेट खोकर 142 रन बनाए। कंगारुओं की ओर से एनाबेल सदरलैंड और मॉलीन्यूक्स ने 2-2 विकेट झटके।
भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद ना के बराबर
टीम इंडिया इस हार के बाद भी अंक तालिका में दूसरे पायदान पर बनी हुई है। लेकिन अब उसे सेमीफाइनल में पहुंचने की लिए दूसरी टीमों पर निर्भर रहना होगा। अगर न्यूजीलैंड की टीम अपने अगले मैच में पाकिस्तान को हरा देती है, तो वो सेमीफाइनल में प्रवेश कर लेगी और भारत का सफर खत्म हो जाएगा। भारतीय टीम को दुआ करनी होगी कि पाकिस्तान की टीम किसी तरह न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़ी जीत हासिल करने में कामयाब हो जाए। इससे टीम इंडिया बेहतर नेट रन रेट की चलते सेमीफाइनल में प्रवेश कर लेगी।