ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेले गए डे-नाईट टेस्ट (AUS vs WI) के चौथे दिन वेस्टइंडीज को 419 रनों से बुरी तरह हराकर सीरीज पर 2-0 से कब्ज़ा कर लिया। चौथी पारी में 497 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 77 रनों पर ढेर हो गई। ट्रैविस हेड (175 एवं 38*) को प्लेयर ऑफ द मैच और मार्नस लैबुशेन (502 रन, 2 मैच) को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
तीसरे दिन के स्कोर 38/4 से आगे खेलते हुए वेस्टइंडीज की टीम चौथे दिन डिनर से पहले सिर्फ 39 रन और जोड़कर ऑल आउट हो गई। वेस्टइंडीज को पाँचवां झटका 42 और छठा झटका 49 के स्कोर पर लगा। मिचेल स्टार्क ने डेवन थॉमस (12) और जेसन होल्डर (11) को चलता किया। इसके बाद माइकल नेसर ने 69 के स्कोर पर रॉस्टन चेस (13) और 76 के स्कोर पर जोशुआ डा सिल्वा (15) को आउट किया।
76 के ही स्कोर पर नाथन लायन ने अल्ज़ारी जोसेफ (3) को आउट किया और टेस्ट क्रिकेट में 450 विकेट लेने वाले आठवें गेंदबाज बने। इसके बाद 77 के स्कोर पर नेसर ने मार्कीनो मिंडले (0) को आउट करके टीम को धमाकेदार जीत दिला दी।
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट 164 रनों से हराया था। ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लैबुशेन ने टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 502 रन बनाये, जिसमें एक दोहरा शतक और दो शतक शामिल थे। गेंदबाजी में नाथन लायन ने दो मैचों में सबसे ज्यादा 12 विकेट लिए।
इस सीरीज में एकतरफा जीत की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के टॉप पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है। ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक 12 मैचों में 8 जीत हासिल की है और 108 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं। दूसरी तरफ वेस्टइंडीज की टीम 11 मैचों में सिर्फ 4 जीत के साथ अंक तालिका में सातवें स्थान पर है।