WI vs AUS 4th T20I Match Report: बस्सेटेरे में वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी20 खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आखिरी ओवर में 3 विकेट से जीत दर्ज की और पांच मैचों की सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़त बना ली है। मैच में पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 205/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 19.2 ओवर में 206/7 का स्कोर बनाया। ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो ग्लेन मैक्सवेल रहे, जिन्होंने बल्ले के साथ फील्डिंग में भी जबरदस्त कैच लपके। इसी वजह से मैक्सवेल को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।वेस्टइंडीज ने एक भी अर्धशतक के बिना बनाया बड़ा स्कोरटॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज टीम की शुरुआत खास नहीं रही। ओपनर ब्रेंडन किंग 10 गेंदों में 18 रन बनाकर दूसरे ही ओवर में आउट हो गए। कप्तान शाई होप भी 9 गेंदों में 10 रन बनाकर चलते बने। वहीं रोस्टन चेस अपना खाता भी नहीं खोल पाए। शेरफेन रदरफोर्ड ने तेजतर्रार बल्लेबाजी की और 15 गेंदों में 31 रन बनाए। शिमरोन हेटमायर ने 6 गेंदों में 16 और रोवमैन पॉवेल ने 22 गेंदों में 28 रनों का योगदान दिया। वहीं रोमारियो शेफर्ड ने 18 गेंदों में 28 और जेसन होल्डर ने 16 गेंदों में 26 रन बनाए। मैथ्यू फोर्ड 7 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए। अकील होसैन 10 गेंदों में 16 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडम जंपा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।ऑस्ट्रेलिया को टॉप ऑर्डर ने दिलाई जीतलक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और कप्तान मिचेल मार्श पहले ही ओवर में डक पर आउट हो गए। ग्लेन मैक्सवेल के साथ मिलकर जोश इंग्लिस ने दूसरे विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी की। इंग्लिस ने 30 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली। वहीं मैक्सवेल ने 18 गेंदों में 47 रनों का योगदान दिया। हालांकि, मिचेल ओवेन 2 और कूपर कोनोली खाता खोले बिना ही आउट हो गए। आरोन हार्डी भी 16 गेंदों में 23 रन बनाकर चलते बने। नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए कैमरन ग्रीन ने आखिरी तक मोर्चा संभाले रखा और 35 गेंदों में 55 रन बनाकर अपनी टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। वेस्टइंडीज की तरफ से जेडियाह ब्लेड्स ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।