ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने वेस्टइंडीज (West Indies) को पहले टी20 मुकाबले में 3 विकेट से हराते हुए दो मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली। पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने 9 विकेट पर 145 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने एक गेंद शेष रहते 7 विकेट पर 146 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और यह सही साबित हुआ। विंडीज के ओपनर बल्लेबाज चार्ल्स महज 3 रन बनाकर चलते बने। उनके बाद ब्रेंडन किंग भी 12 रन बनाकर आउट हो गए। काइल मेयर्स ने धीमी लेकिन उपयोगी पारी खेली। वह 36 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद अन्य बल्लेबाज फ्लॉप रहे और रन बनाने में नाकाम रहे। निचले क्रम से ओडियन स्मिथ ने 17 गेंदों में 27 रनों की पारी खेली और विंडीज को 9 विकेट पर 145 रनों तक पहुँचाया। ऑस्ट्रेलिया के लिए हेजलवुड ने 3 विकेट झटके। कमिंस और स्टार्क ने 2-2 विकेट चटकाए।
जवाब में खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया की भी खराब शुरुआत रही। ओपनर डेविड वॉर्नर 14 और मिचेल मार्श 3 रन बनाकर आउट हो गए। दूसरे ओपनर कैमरन ग्रीन भी 14 रन बनाकर चलते बने। यहाँ से पारी को आरोन फिंच ने संभाला। हालांकि दूसरे छोर से मैक्सवेल और टिम डेविड बिना खाता खोले आउट हो गए। फिंच और मैथ्यू वेड ने छठे विकेट के लिए अर्धशतकीय भागीदारी की। इस बीच फिंच 58 रन बनाकर चलते बने। वेड ने दूसरा छोर संभाले रखा और नाबाद 39 रन बनाए। अंतिम ओवर में ऑस्ट्रेलिया को 11 रन चाहिए थे और इसे उन्होंने हासिल कर 3 विकेट से जीत दर्ज की। कोट्रेल और जोसेफ ने विंडीज के लिए 2-2 विकेट झटके। आरोन फिंच को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।