Australia beat West Indies in 1st T20: किंगस्टन के सबीना पार्क में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज़ को 3 विकेट से हरा दिया है। कैमरन ग्रीन और मिचेल ओवेन ने बल्ले से कमाल दिखाते हुए अर्धशतक बनाए। बेन ड्वारश्विस ने शानदार गेंदबाजी की और मेजबान टीम के चार खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।। शे होप और रॉस्टन चेज के पचासे के बावजूद वेस्टइंडीज़ की टीम जीत दर्ज़ करने में नाकाम रही। मिचेल ओवेन को उनकी शानदार अर्धशतकीय पारी और एक विकेट के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है।पहले टॉस और फिर गेम हारा वेस्टइंडीजऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर वेस्टइंजीड को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। मेजबान टीम की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही और केवल 32 रन के टोटल पर उन्होंने अपना पहला विकेट खोया। ओपनर ब्रैंडन किंग 18 रन बनाकर कूपर कॉनली का शिकार बने। दूसरे विकेट के लिए कप्तान शे होप और रॉस्टन चेज ने 91 रन की साझेदारी की।इस बीच दोनों खिलाड़ियों ने अपना-अपना अर्धशतक पूरा किया। होप ने 55 और चेज ने 32 गेंदों में 60 रन की धुंआधार पारी खेली। शिमरॉन हेटमायर ने भी अपने हाथ खोले और मात्र 19 गेंद में 38 रन की बढिया पारी खेली। नतीजतन वेस्टइंडीज़ ने 8 विकेट खोकर 186 रन बोर्ड पर टांग दिए। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ बेन ड्वारश्विस ने 36 रन देकर चार विकेट झटके जिसमें रॉस्टन चेज का विकेट शामिल था।कैमरन ग्रीन और मिचेल ओवेन बने जीत के हीरो190 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत बेहद ख़राब हुई। जेसन होल्डर ने 12 रन के टोटल स्कोर पर कंगारुओं को पहला झटका दिया। उन्होंने जेक फ्रेजर मक्गर्क को 2 रन पर चलता किया। मेजबान टीम ने शानदार गेंदबाजी कर ऑस्ट्रेलिया के चार बल्लेबाजों को 78 रन पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।पांचवें विकेट के लिए कैमरन ग्रीन और डेब्यू कर रहे मिचेल ओवेन के बीच 80 रन की साझेदारी हुई। इन दोनों खिलाड़ियों ने पचासे जड़े। ग्रीन को मोती और ओवेन को जोसेफ़ ने आउट किया। मिचेल ओवेन को उनकी शानदार अर्धशतकीय पारी और एक विकेट के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है। जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ़ और गुडाकेश मोती ने दो-दो विकेट लिए। अकील हुसैन को एक विकेट मिला।