Steve Smith Century, Australia In Commanding Position : ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट मैच में अपना शिकंजा पूरी तरह से कस लिया है। खेल के दूसरे दिन लंच तक कंगारू टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 454 रन बना लिए हैं। स्टीव स्मिथ 139 और मिचेल स्टार्क 15 रन बनाकर क्रीज पर हैं। इस तरह टीम इंडिया इस मैच में काफी ज्यादा पीछे हो गई है। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने तो अच्छी गेंदबाजी की लेकिन मोहम्मद सिराज काफी ज्यादा महंगे साबित हुए।
ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने कल के स्कोर से आगे खेलने उतरी। इस दौरान उन्हें रन बनाने में कोई भी दिक्कत नहीं हुआ। दूसरे दिन का पहला सेशन ऑस्ट्रेलिया ने ही पूरी तरह से डॉमिनेट किया। भारतीय टीम इस सेशन में सिर्फ एक ही विकेट निकाल पाई, जबकि कंगारू टीम ने रनों की झड़ी लगा दी। ऑस्ट्रेलिया ने 5 से भी ज्यादा के रन रेट से रन बनाए। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्होंने कितनी अटैकिंग बल्लेबाजी की। टीम ने 100 से ज्यादा इस सेशन में बना दिए।
स्टीव स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर का 34वां शतक लगाया
इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने जबरदस्त शतक जड़ा। स्टीव स्मिथ कल कप्तान पैट कमिंस के साथ नाबाद थे और आज जब बैटिंग करने के लिए उतरे तो उन्हें कोई भी दिक्कत नहीं हुई। जसप्रीत बुमराह ने जरूर थोड़ा बहुत उन्हें परेशान किया लेकिन इसके अलावा उन्होंने बाकी गेंदबाजों के खिलाफ हर तरफ शॉट लगाए और काफी जबरदस्त बल्लेबाजी की। इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपना 34वां शतक पूरा किया। अब सबसे ज्यादा टेस्ट शतक के मामले में स्टीव स्मिथ ने यूनिस खान, ब्रायन लारा, सुनील गावस्कर और महेला जयवर्द्धने जैसे दिग्गजों की बराबरी कर ली है। उनके अलावा ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने भी शानदार 49 रन बनाए।
आपको बता दें कि टीम इंडिया को अगर इस मैच में वापसी करनी है तो फिर अपनी पहली पारी में काफी बेहतरीन बल्लेबाजी करनी होगी और ज्यादा से ज्यादा स्कोर बनाना होगा, ताकि ऑस्ट्रेलियाई टीम ज्यादा बढ़त ना ले पाए और टीम इंडिया के पास मैच में वापसी का मौका बना रहे।