भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम वर्तमान बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भले ही 2-0 से पीछे चल रही है लेकिन उनके पास वापसी की क्षमता है। गंभीर ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2001 के इडेन गार्डेन टेस्ट का उदाहरण दिया जब मुकाबले में पीछे होने के बाद भारतीय टीम ने जबरदस्त तरीके से वापसी की थी। राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण की ऐतिहासिक साझेदारी ने भारत को मैच जिता दिया था और उसके बाद टीम ने सीरीज भी जीती थी। गौतम गंभीर के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ और उस्मान ख्वाजा ये कारनामा कर सकते हैं।
ऑस्ट्रेलियाई टीम को नागपुर और दिल्ली टेस्ट मैच में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। दोनों ही मुकाबले तीसरे दिन से आगे नहीं गए और कंगारू टीम पूरी तरह से ढेर हो गई। अब टीम सीरीज में 2-0 से पीछे चल रही है और ऐसे में उनके लिए वापसी काफी मुश्किल लग रही है।
किसी एक ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर को बड़ा शतक लगाना होगा - गौतम गंभीर
हालांकि गौतम गंभीर के मुताबिक 2001 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जो कारनामा किया था, वैसा ही कारनामा इस बार ऑस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ कर सकती है। स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि अगर स्टीव स्मिथ और उस्मान ख्वाजा में से कोई एक बड़ा शतक लगाए तो फिर कंगारू टीम वापसी कर सकती है। उन्होंने कहा,
अगर इनमें से कोई एक दोहरा शतक लगा दे। आपको याद होगा जब भारत भी इस तरह की मुश्किल में था तब राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण ने ऐसा ही किया था। एक खिलाड़ी ने 281 रन बनाए थे और दूसरे ने 180 बनाए थे और भारत ने सीरीज अपने नाम की थी। ऐसी चीजें होती हैं। इसलिए आप ऑस्ट्रेलिया को पूरी तरह से नजरंदाज नहीं कर सकते हैं। हालांकि उनकी टीम के अंदर काफी समस्याएं हैं।