ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के हाथों दूसरे वनडे में 24 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी। 232 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने एक समय 31वें ओवर तक 2 विकेट के नुकसान पर 143 रन बना लिए थे लेकिन इसके बाद मेजबान टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए मैच अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की इस शर्मनाक हार पर टीम के कप्तान आरोन फिंच ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हम अपने प्लान के मुताबिक नहीं खेल पाए और हमें सुधार करने की जरुरत है।मैच के बाद आरोन फिंच ने बताया कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने क्या गलती कर दी। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि आदिल रशीद और टॉम करन ने जबरदस्त बैटिंग की और हमारी गेंदबाजी भी उस दौरान उतनी बेहतर नहीं रही। आरोन फिंच ने कहा,हमें पता था कि इस विकेट पर नए बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान नहीं होगा। हम अपने इस प्रदर्शन से काफी निराश हैं। अपनी प्लानिंग को हम 100 प्रतिशत अमल में नहीं ला सके और इसमें सुधार की जरुरत है। आदिल रशीद और टॉम करन ने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन उस दौरान मेरा मानना है कि हमारी बॉलिंग भी अच्छी नहीं रही। हमें पता था कि इस पिच पर बैटिंग करना आसान नहीं होगा। गेंद और बल्ले के बीच अच्छा संतुलन था जो इन दिनों आमतौर पर देखने को नहीं मिलता है।An Australian collapse of 7-32 in a little more than an hour has helped set up an ODI series decider on Wednesday. FULL REPORT & HIGHLIGHTS https://t.co/nTrSjVvWuU #ENGvAUS pic.twitter.com/B6Sz8wLGQv— cricket.com.au (@cricketcomau) September 13, 2020आपको बता दें कि इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 41वें ओवर में 149 रन तक 8 विकेट गंवा दिए थे और उनका 200 रन तक पहुंचना बहुत भी मुश्किल लग रहा था। इसके बाद निचले क्रम में टॉम करन ने 39 गेंद पर 37 और आदिल रशीद ने 26 गेंद पर नाबाद 35 रनों की पारी खेल अपनी टीम को 231 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया।ऑस्ट्रेलिया ने जीता हुआ मैच गंवायावहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम ने 2 विकेट पर 142 रन बना लिए थे और वो आसान जीत की तरफ बढ़ रहे। लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने महज 4 रन के अंदर 4 विकेट गंवा दिए और उनका स्कोर 147/6 हो गया। इसके बाद पूरी टीम 48.4 ओवर में 207 रन पर ही सिमट गई।An amazing turnaround from England.#ENGvAUS scorecard: https://t.co/a5JLSkmw4L pic.twitter.com/3Dhbr9o3cd— cricket.com.au (@cricketcomau) September 13, 2020