David Warner Will Play BBL 2024-25 Full Season : ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने बड़ा फैसला लिया है। डेविड वॉर्नर अब बिग बैश लीग के आगामी सीजन में हर एक मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। वॉर्नर ने फैसला किया है वो बिग बैश लीग का पूरा सीजन खेलेंगे।
डेविड वॉर्नर की अगर बात करें तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला खेला था। इसी वजह से वॉर्नर अब दुनिया भर की टी20 लीग्स में खेलने के लिए फ्री हैं। उनके पास अब सभी लीग्स के लिए पर्याप्त समय रहेगा।
BBL में सिडनी थंडर टीम का हिस्सा हैं डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर बिग बैश लीग में सिडनी थंडर की टीम का हिस्सा हैं। इससे पहले इंटरनेशनल मैचों की वजह से वॉर्नर कभी भी बीबीएल का पूरा सीजन नहीं खेल पाते थे। उनके करियर में पहली बार ऐसा होगा कि डेविड वॉर्नर बीबीएल का पूरा सीजन खेलते हुए नजर आएंगे। इंटरनेशनल मैचों के प्रति प्रतिबद्धता नहीं होने की वजह से डेविड वॉर्नर पूरे सीजन के लिए उपलब्ध रहेंगे। सिडनी थंडर की टीम को इससे काफी फायदा मिल सकता है।
डेविड वॉर्नर इंटरनेशनल क्रिकेट से ले चुके हैं संन्यास
इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद डेविड वॉर्नर अब दुनिया की अलग-अलग टी20 लीग्स पर जोर दे रहे हैं। उन्होंने केमैन आईलैंड टी10 लीग में भी खेलने का फैसला किया है। इसके अलावा वो आईपीएल के अगले सीजन में भी खेलते हुए नजर आएंगे। वॉर्नर ने आईपीएल में पिछला सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला था लेकिन उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा था। आईपीएल 2024 में डेविड वॉर्नर ने 8 मैच खेले थे, इस दौरान उनके बल्ले से 168 रन ही निकले थे। अभी तक अपने आईपीएल करियर में वॉर्नर 184 मैच खेल चुके हैं। जिसमें उनके नाम 6565 रन दर्ज हैं। आईपीएल में वॉर्नर 4 शतक और 62 अर्धशतक लगा चुके हैं।
आपको बता दें कि डेविड वॉर्नर के अलावा ऑस्ट्रेलिया के एक और बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भी बिग बैश लीग के आगामी सीजन में खेलते हुए नजर आएंगे। स्मिथ ने बीबीएल में सिक्सर्स के साथ तीन साल का करार और किया है।