Steve Smith BBL Contract : ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने अपने बीबीएल करियर को लेकर बड़ा फैसला लिया है। स्टीव स्मिथ ने अपनी वर्तमान टीम सिडनी सिक्सर्स के साथ तीन साल का करार और कर लिया है। इसका मतलब यह है कि स्टीव स्मिथ अगले तीन साल तक और बिग बैश लीग में खेलेंगे और सिडनी सिक्सर्स टीम में ही बने रहेंगे।
स्टीव स्मिथ भारत के खिलाफ सिडनी टेस्ट मैच का समापन होने और 21 जनवरी को श्रीलंका टूर पर रवाना होने से पहले के बीच में अपनी टीम के लिए उपलब्ध रहेंगे। इसके अलावा बीबीएल के नॉकआउट स्टेज के पहले दिन भी वो उपलब्ध रहेंगे। कुल मिलाकर स्टीव स्मिथ सिडनी सिक्सर्स के लिए आगामी सीजन में 4 मैच खेल सकते हैं। अगर स्टीव स्मिथ आने वाले दिनों में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेते हैं तो फिर वो सिडनी सिक्सर्स के लिए पूरे टाइम खेलने के लिए उपलब्ध रह सकते हैं। डेविड वॉर्नर पहले ही संन्यास ले चुके हैं और अब देखने वाली बात होगी कि स्मिथ कब तक अपने संन्यास का ऐलान करते हैं।
स्टीव स्मिथ का ऑस्ट्रेलिया की टी20 वर्ल्ड कप टीम में नहीं हुआ था चयन
स्टीव स्मिथ की अगर बात करें तो टी20 वर्ल्ड कप के लिए उन्हें ऑस्ट्रेलिया की टीम में सेलेक्ट ही नहीं किया गया था। ऑस्ट्रेलिया ने ग्लेन मैक्सवेल, डेविड वॉर्नर और मार्कस स्टोइनिस जैसे प्लेयर्स को जगह दी थी। स्टोइनिस के पास सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं था लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम में शामिल कर लिया गया था। हालांकि स्मिथ को जगह नहीं मिली थी।
इसको लेकर कुछ दिनों पहले स्टीव स्मिथ ने निराशा भी जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि टीम में सेलेक्शन ना होने से वह काफी निराश हैं। स्मिथ ने कहा था,
वर्ल्ड कप टीम में मेरा चयन नहीं हुआ था और इससे मैं काफी ज्यादा निराश था लेकिन चीजें इसी तरह से चलती रहती हैं। वे सभी बिग हिटर्स को टीम में चाहते थे।
स्टीव स्मिथ का चयन भले ही टी20 वर्ल्ड कप में नहीं हुआ था लेकिन इसके बाद अमेरिका में ही खेले गए मेजर लीग टी20 टूर्नामेंट में उन्होंने कमाल का खेल दिखाया था। स्मिथ ने मेजर लीग टूर्नामेंट में वॉशिंगटन फ्रीडम की कप्तानी की थी और टीम को चैंपियन भी बना दिया था।