ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड (Australia vs New Zealand) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज समाप्त हो गई है। इस सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में भी कंगारू टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए DLS की मदद से 27 रनों से जीत अर्जित की। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने टी20 सीरीज 3-0 से अपने नाम की। ऑस्ट्रेलिया के लिए यह मैच काफी खास रहा। दरअसल, तीसरे मुकाबले में जीत दर्ज करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने टी20 इंटरनेशनल में जीत का शतक पूरा कर लिया है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 100 जीत का आंकड़ा 188 टी20 इंटरनेशनल में पूरा किया। इस खास मुकाम पर पहुंचने वाली ऑस्ट्रेलिया चौथी टीम बन गई है। टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाली टीमों के आंकड़ों पर नजर डालें, तो इसमें पहले स्थान पर भारतीय टीम है। भारत ने अब तक 219 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं और सबसे ज्यादा 140 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। दूसरे नंबर पर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का नाम है। पाकिस्तान ने अब तक 231 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें टीम को 136 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है। तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम है। कीवी टीम ने अभी तक 211 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इस दौरान टीम ने 107 मैच अपने नाम किए हैं।
आगामी टी20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया इस फॉर्मेट में कमाल की फॉर्म में चल रही है। टीम गेंदबाजी और बल्लबाजी दोनों में शानदार प्रदर्शन कर रही है। मैच की बात करें, तो ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला गया ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का मुकाबला बारिश से बाधित रहा। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 10.4 ओवर में 118 रन बनाए, जिसके बाद बारिश आ गई और न्यूजीलैंड को 10 ओवर में 126 रनों का लक्ष्य मिला। हालांकि, कीवी टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और 10 ओवर में 3 विकेट खोकर 98 रन ही बना सकी।