Australia-England 150th anniversary Test: टेस्ट क्रिकेट का ऐतिहासिक सफर अब अपने 150 साल पूरे करने जा रहा है। क्रिकेट के इस सबसे पुराने और लंबे फॉर्मेट की शुरुआत वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे बड़ी दो बड़ी राइवल ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच हुई थी। जिसके बाद दोनों ही टीमों का ये ऐतिहासिक कारवां 2027 में 150 साल पूरा कर लेगा। 1877 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 11 से 15 मार्च तक क्रिकेट इतिहास का पहला टेस्ट मैच खेला गया था।
2027 में होगी टेस्ट क्रिकेट की 150वीं एनिवर्सरी
टेस्ट क्रिकेट की 150वीं वर्षगांठ 2027 में होगी। इस खास मौके पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसके ठीक 2 साल पहले एक बड़ी घोषणा कर 150वीं टेस्ट एनिवर्सरी को यागदार बनाने का फैसला किया है। जहां क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ऐलान किया है कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच इस खास मौके पर डे-नाइट फॉर्मेट में पिंक बॉल टेस्ट मैच खेला जाएगा। जिसका आयोजन मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होगा।
150वीं एनिवर्सरी पर होगा MCG में होगा AUS-ENG के बीच पिंक बॉल टेस्ट
जी हां... टेस्ट क्रिकेट इतिहास या फिर यूं कहें कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच टेस्ट क्रिकेट की 150वीं एनिवर्सरी को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस स्पेशल टेस्ट के साथ सेलिब्रेट करने का फैसला किया है। इस डे-नाइट टेस्ट मैच का आयोजन मार्च 2027 में किया जाएगा, जो पिंक बॉल से खेला जाएगा। ये टेस्ट मैच शताब्दी वर्ष से अलग होने वाला है।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 1977 में टेस्ट क्रिकेट की एक शताब्दी पूरी होने पर भी मेलबर्न में टेस्ट मैच का आयोजन किया गया था। जिसे ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया था। जिसके बाद अब 150 साल पूरे होने के खास मौके पर जिस टेस्ट मैच का आयोजन किया जाएगा। वो डे-नाइट फॉर्मेट में होगा। जिससे इस मैच को देखने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में दर्शकों की उपस्थिति हो सके और वो सभी इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच का गवाह बने।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी टॉड ग्रीनबर्ग ने इस ऐतिहासिकत घोषणा को करते हुए कहा,
"MCG में 150वीं एनिवर्सरी का टेस्ट क्रिकेट के बड़े आयोजनों में से एक होगा और लाइट्स में खेलना हमारे खेल की समृद्ध विरासत और टेस्ट क्रिकेट के मॉडर्न बदलाव को सेलिब्रेट करने का एक शानदार तरीका होगा। इससे यह सुनिश्चित करने में भी मदद मिलेगी कि ज्यादा इसमें हिस्सा ले सकें और इस शानदार अवसर को देख सकें।"
इसके बाद उन्होंने आगे कहा,
"शताब्दी टेस्ट ने कई प्रतिष्ठित प्रदर्शन किए, जिसमें डेविड हुक्स द्वारा टोनी ग्रेग की गेंद पर लगातार पांच चौके, रिक मैककोस्कर द्वारा टूटे जबड़े के साथ बल्लेबाजी करना और डेरेक रैंडल का चैलेंजिंग शतक शामिल है, और मुझे यकीन है कि 150वां टेस्ट अपनी आजीवन यादें बनाएगा।