IND vs AUS Third Day First Session: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पांचवां मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है। पहली पारी की तरह टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में भी निराश किया। ऑस्ट्रेलिया की जबरदस्त गेंदबाजी के सामने भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में 157 रन पर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 162 रन का टारगेट मिला है। जवाबी पारी में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत शानदार रही है। तीसरे दिन पहले सेशन तक ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट खोकर 71 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम जीत से 91 रन दूर है।
तीसरे दिन भारत ने अपनी पारी में जोड़े 16 रन
तीसरे दिन की शुरुआत में भारतीय टीम ने अपनी पारी में 4 विकेट खोकर सिर्फ 16 रन जोड़े। रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर की जोड़ी कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। पैट कमिंस ने दिन के अपने दूसरे ही ओवर में जडेजा को एलेक्स केरी के हाथों कैच आउट करवाकर पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद सुंदर भी 12 रन बनाकर चलते बने। वहीं, मोहम्मद सिराज के बल्ले से 4 रन आए और जसप्रीत बुमराह खाता नहीं खो सके। इस तरह दूसरी पारी में टीम इंडिया 157 रन ही बना पाई। स्कॉट बोलैंड ने कमाल की गेंदबाजी करे हुए 6 विकेट अपने नाम किए।
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की तेज शुरुआत
162 रन के टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी रही। सैम कोंस्टास और उस्मान ख्वाजा ने पहले विकेट के लिए 39 रन जोड़े। इस जोड़ी को प्रसिद्ध कृष्णा ने तोड़ा। कोंस्टास का कैच सुंदर ने लपका। उन्होंने 17 गेंदों में 22 रन बनाए। इसके बाद भारत को दूसरी सफलता आठवें ओवर में मिली। कृष्णा ने खतनराक बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को 6 रन पर आउट करके पवेलियन की राह दिखाई।
स्टीव स्मिथ का विकेट भी कृष्णा के खाते में आया। यशस्वी जायसवाल ने उनका एक बेहद शानदार कैच पकड़ा। इस तरह तीसरे दिन के पहले सेशन में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 71 रन पर तीन विकेट खोए। मेजबान टीम जीत से 91 रन दूर है। वहीं, टीम इंडिया को जीत दर्ज के लिए अभी 7 विकेट और चटकाने होंगे।