Australia Needs 162 Runs To win Sydney Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पांचवां और अंतिम टेस्ट सिडनी में खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम ज्यादा देर टिक नहीं पाई और ऑस्ट्रेलिया ने जल्दी ही 4 विकेट हासिल करके मेहमानों को समेट दिया। भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में 157 रन बनाए और अब ऑस्ट्रेलिया को इस मुकाबले को जीतने के लिए 162 रन का टारगेट मिला है। तीसरे दिन टीम इंडिया ने अपने स्कोर में सिर्फ 16 रन जोड़े। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्कॉट बोलैंड ने 6 विकेट हासिल किए।
भारतीय टीम ने तीसरे दिन अपनी पारी को 141/6 से आगे बढ़ाने का काम किया। पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की और दिन के अपने दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर रवींद्र जडेजा का विकेट अपने नाम किया। उन्होंने जडेजा को एलेक्स केरी के हाथों कैच आउट करवाकर पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद कमिंस ने भारत का अगला झटका 39वें ओवर में दिया। उन्होंने वाशिंगटन सुंदर का बड़ा विकेट चटकाया। इसके बाद मोहम्मद सिराज और कप्तान जसप्रीत बुमराह का विकेट स्कॉट बोलैंड के खाते में आया। भारत की पहली पारी में 22 रन बनाने वाले बुमराह दूसरी पारी में अपना खाता भी नहीं खोल पाए।
स्कॉट बोलैंड ने झटके 6 विकेट
भारत की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे सफल गेंदबाज बोलैंड रहे। उन्होंने 16.5 ओवरों में 45 रन देकर 6 विकेट हासिल किए। बोलैंड की वजह से ही भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में इतना कम स्कोर बना पाई। उन्होंने यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, नितीश रेड्डी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को अपना शिकार बनाया। पहली पारी में बोलैंड 4 विकेट झटकने में कामयाब रहे थे। इस तरह उन्होंने मैच में कुल 10 विकेट अपने नाम किए।
ऑस्ट्रेलिया के लिए इस टारगेट को चेज करना ज्यादा मुश्किल नहीं होगा। उसकी बल्लेबाजी काफी मजबूत है। इस टेस्ट को जीतने के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम इस सीरीज को 3-1 से अपने नाम कर लेगी। इस सीरीज को टीम इंडिया अपनी खराब बल्लेबाजी के चलते हारेगी।