India vs Australia Sydney Test Day report: सिडनी टेस्ट का दूसरा दिन भारत के लिहाज से पहले दो सत्र में काफी अच्छा रहा लेकिन आखिरी सत्र में खराब बल्लेबाजी के कारण जरूर थोड़ी निराशा हुई होगी, क्योंकि अगर टीम ने विकेट कम गंवाए होते तो स्थिति ज्यादा बेहतर होती। दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 181 रन बनाए और टीम इंडिया के स्कोर से रन पीछे रह गई। वहीं खेल समाप्त होने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में 32 ओवर में 141/6 का स्कोर बनाया और कुल बढ़त 145 रन की हो गई है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम बड़ा स्कोर बनाने में रही नाकाम
पहले दिन के स्कोर 9/1 से आगे खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को शुरुआत में ही दूसरा झटका लगा और मार्नस लाबुशेन 2 रन बनाकर चलते बने। सैम कोंस्टास भी ज्यादा देर नहीं टिके और 23 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद, बल्लेबाजी करने आए ट्रेविस फिर फ्लॉप साबित हुए और उनके बल्ले से सिर्फ 4 रन आए। यहां से स्टीव स्मिथ और ब्यू वेब्स्टर स्कोर को 96 तक ले गए लेकिन फिर स्मिथ 33 रन बनाकर आउट हो गए। एलेक्स कैरी ने 21 और कप्तान पैट कमिंस ने 10 रन बनाए। वेब्स्टर ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 57 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की पारी का आखिरी विकेट स्कॉट बोलैंड के रूप में गिरा, जिन्होंने 9 रन बनाए। भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन-तीन विकेट लिए। वहीं जसप्रीत बुमराह और नितीश रेड्डी के नाम दो-दो सफलताएं हुई।
ऋषभ पंत के अलावा अन्य बल्लेबाज रहे फ्लॉप
भारत को दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने तेज शुरुआत दिलाने का काम किया तथा 42 रन जोड़े। हालांकि, इसके बाद विकेटों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। राहुल 13 और यशस्वी 22 रन बनाकर आउट हो गए। विराट कोहली का एक बार फिर खराब फॉर्म देखने को मिला और वह 6 रन ही बनाए। वहीं शुभमन गिल ने भी सिर्फ 13 रन बनाए। इन गिरते विकेटों के बीच ऋषभ पंत ने काउंटर अटैक किया और 29 गेंदों में अर्धशतक जड़ते हुए 61 रनों की पारी खेली। स्टंप्स के समय रवींद्र जडेजा 8 और वाशिंगटन सुंदर 6 रन बनाकर नाबाद थे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अभी तक स्कॉट बोलैंड ने सभी ज्यादा चार विकेट झटके हैं।
जसप्रीत बुमराह को पीठ में हुई समस्या
आज भारत के लिए सबसे ज्यादा चिंता बढ़ाने के काम जसप्रीत बुमराह ने किया, क्योंकि वह ऑस्ट्रेलिया की पारी के बीच में ही ड्रेसिंग रूम चले गए और फिर उन्हें मैदान छोड़ते जाते देखा गया। बाद में जानकारी मिली कि उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया है। वहीं दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने जानकारी दी कि बुमराह को पीठ ऐंठन की शिकायत हुई है और मेडिकल टीम उनकी देखरेख कर रही है। ऐसे में अगर बुमराह की समस्या ज्यादा गंभीर हुई तो ऑस्ट्रेलिया का काम दूसरी पारी में आसान हो सकता है, क्योंकि अभी तक कंगारू बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा तंग बुमराह ने ही किया है। भारतीय फैंस चाहेंगे कि बुमराह कल बिना किसी समस्या के बारी आने पर गेंदबाजी करते दिखें।