Rishabh Pant 29 balls fifty: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच दूसरे दिन ऋषभ पंत की क्लास देखने को मिली, जिन्होंने अपने चिरपरिचित अंदाज में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की। दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी सिर्फ 181 पर सिमट गई और भारत को 4 रन की बढ़त हासिल हुई। हालांकि, इसके बाद दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों का अच्छी शुरुआत के बाद आउट होने का सिलसिला शुरू हो गया और पंत को आना पड़ा। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने शुरुआत से ही बेखौफ अंदाज में बल्लेबाजी की और सिर्फ 29 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया। इस तरह पंत ने टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
ऋषभ पंत ने तूफानी पारी से मुश्किल स्थिति में दिया भारत को सहारा
दूसरी पारी में टीम इंडिया को 42 रन की शुरुआत मिली थी लेकिन फिर स्कॉट बोलैंड के आते ही पारी लड़खड़ा गई। बोलैंड ने एक के बाद एक तीन बड़े दिए, जिससे ऋषभ पंत की बल्लेबाजी 14वें ओवर में ही 59/3 के स्कोर पर आ गई। पहली पारी में बेहद संयम के साथ बल्लेबाजी करने वाले पंत लग रहा था कि ड्रेसिंग रूम से ही मन बनाकर आए हैं कि वह ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाएंगे। उन्होंने बोलैंड को ही टारगेट किया और फिर ब्यू वेब्स्टर और मिचेल स्टार्क पर भी टूट पड़े। उन्होंने खुलकर शॉट खेले और फैंस का मनोरंजन किया। पंत ने 33 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे।
ऋषभ पंत ने तोड़ा बड़ा रिकॉर्ड
अपनी धमाकेदार पारी से ऋषभ पंत रिकॉर्ड बुक में हलचल मचाने का काम भी किया और अब उन्होंने एक मेहमान बल्लेबाज के रूप में ऑस्ट्रेलिया में सबसे तेज टेस्ट अर्धशतक बनाने का 50 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। यह रिकॉर्ड अभी तक इंग्लैंड के जॉन ब्राउन और वेस्टइंडीज के रॉय फ्रेडरिक्स के नाम दर्ज था। ब्राउन ने 1895 में मेलबर्न में 33 गेंदों में अर्धशतक बनाया था। वहीं फ्रेडरिक्स ने भी इतनी ही गेंदों में 1975 में फिफ्टी जड़ी थी। इस तरह पंत ने 29 गेंदों में पचासा जड़कर इन दोनों को ही पछाड़ दिया।