IND vs AUS Sydney test Day 2 first session: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों ने निराश किया और टीम बल्लेबाजी के दौरान अपनी पहली पारी में सिर्फ 185 रन ही बना पाई लेकिन गेंदबाजों के दम पर टीम इंडिया ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआत में ही ओपनर उस्मान ख्वाजा का विकेट गंवा दिया था, वहीं दूसरे दिन के पहले सत्र में भी विकेटों के गिरने का सिलसिला जारी रहा, जिसकी वजह से आधी ऑस्ट्रेलियाई टीम पवेलियन लौट गई है। लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने 29 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 101 रन बना लिए हैं। आज के पहले सत्र में 26 ओवर का खेल हुआ, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 92 रन बनाए और भारत ने 4 विकेट झटके।
भारत ने की दूसरे दिन शानदार शुरुआत
पहले दिन के आखिरी में जसप्रीत बुमराह और सैम कोंस्टास के बीच तनातनी देखने को मिली थी। इसी वजह से सभी को उनके बीच बैटल का इंतजार था लेकिन इस बीच बुमराह ने मार्नस लाबुशेन को अपना शिकार बना लिया, जिनका विकेट डीआरएस की मदद से भारत को मिला। लाबुशेन ने 8 गेंद का सामना किया लेकिन सिर्फ 2 रन ही बना पाए। इसके बाद, कोंस्टास भी ज्यादा देर नहीं टिक पाए और उन्हें मोहम्मद सिराज ने चलता किया। कोंस्टास ने 38 गेंदों में 23 रन की पारी खेली, जिसमें तीन चौके शामिल रहे। सिराज ने फिर ट्रेविस हेड को भी पवेलियन की राह दिखाई और ऑस्ट्रेलिया को 12वें ओवर में 39 के स्कोर पर चौथा झटका लग गया। हेड के बल्ले से सिर्फ 4 रन आए।
स्टीव स्मिथ और ब्यू वेब्स्टर ने किया पारी संभालने का प्रयास
मुश्किल स्थिति में फंसी ऑस्ट्रेलियाई पारी को अनुभवी स्टीव स्मिथ ने डेब्यूटांट ब्यू वेब्स्टर के साथ आगे बढ़ाने का काम किया। इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की और लग रहा था कि शायद ऑस्ट्रेलिया अब लंच तक कोई विकेट नहीं गंवाए लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सत्र की समाप्त से कुछ देर पहले स्मिथ को प्रसिद्ध कृष्णा ने चलता किया और वह 57 गेंदों में 33 रन बनाकर आउट हो गए। वेब्स्टर 49 गेंदों में 28 रन बनाकर नाबाद हैं और उनेक साथ एलेक्स कैरी भी 4 रन बनाकर डटे हैं।
ऑस्ट्रेलिया अभी भी भारत की पहली पारी के स्कोर से 84 रन पीछे है। ऐसे में दूसरे सत्र में उसे बढ़त के लिए अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी। वहीं भारतीय टीम जल्द से जल्द विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई पारी को समेटने का प्रयास करेगी।