Australia Changes T20I Squad For WI Series: वेस्टइंडीज के दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को तीन टेस्ट और पांच टी20 मैच खेलने हैं। टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पहले दो मैच जीतकर 2-0 की बढ़त बना ली है, वहीं तीसरा मैच 12 जुलाई से शुरू होना है। इस मैच के बाद 20 से 28 जुलाई के बीच दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत होगी और इसके लिए ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही अपना स्क्वाड घोषित कर दिया था। कंगारू टीम ने पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क को आराम दिया था लेकिन जोश हेजलवुड का चयन किया था। हालांकि, अब हेजलवुड को भी आराम दे दिया गया है और वह तीसरे टेस्ट के बाद स्वदेश लौट जाएंगे।
जोश हेजलवुड को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से दिया गया आराम
जोश हेजलवुड काफी समय से नियमित क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्होंने आईपीएल 2025 में भी हिस्सा लिया था और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिताबी अभियान में अहम भूमिका निभाते नजर आए थे। इसके बाद, जून में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल खेला, जिसमें उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा सीरीज में भी वह दो मैच खेल चुके हैं और और तीसरे में भी उनके नजर आने की उम्मीद है। ऑस्ट्रेलिया का आगे का शेड्यूल काफी व्यस्त है और इसी साल के अंत में एशेज भी होनी है। इसी वजह से जोश हेजलवुड के वर्कलोड को मैनेज करना काफी जरूरी है।
ऑस्ट्रेलिया ने स्क्वाड में किए 2 बदलाव
कंगारुओं ने जोश हेजलवुड के साथ-साथ तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन को भी रिलीज करने का फैसला किया है। जॉनसन अपनी इंजरी से उबर रहे हैं। इन दोनों के स्थान पर बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क और तेज गेंदबाज जेवियर बार्टलेट को मौका मिला है। मैकगर्क का हालिया प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, इसी वजह से उन्हें ड्रॉप कर दिया गया लेकिन अब उनके लिए एक बाद मौका है। वहीं बार्टलेट भी बैकअप पेसर के रूप में ऑस्ट्रेलिआई सेट-अप का हिस्सा कुछ समय से बने हुए हैं। अब उन्हें एक बार फिर स्क्वाड में शामिल कर लिया गया है।
ऑस्ट्रेलिया का टी20 स्क्वाड: मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, जेवियर बार्टलेट, जोश इंग्लिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मैट कुहनेमन, ग्लेन मैक्सवेल, मिच ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, एडम जम्पा