भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले दोनों मैचों में ऑस्ट्रेलियाई टीम को हार का सामना करना पड़ा और इसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बड़ा फैसला लिया है। बोर्ड ने कई सारे सीनियर खिलाड़ियों को वापस बुला लिया है जिनमें स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल जैसे प्लेयर शामिल हैं। इनकी जगह पर युवा प्लेयर्स को भारत भेजा गया है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा टी20 मुकाबला 28 नवंबर को खेला जाने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गुवाहटी में खेला जाएगा। भारतीय टीम का प्रदर्शन पहले दोनों मैचों में काफी अच्छा रहा है। वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की टीम जूझती हुई नजर आई है। टीम इंडिया ने ज्यादातर यंग प्लेयर्स को ही मौका दिया है। वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उन प्लेयर्स ने भी इस सीरीज में हिस्सा लिया जो वर्ल्ड कप के पहले से खेल रहे थे।
स्टीव स्मिथ और एडम जैम्पा लौटे ऑस्ट्रेलिया
अब ऑस्ट्रेलिया ने कई सारे खिलाड़ियों को वापस बुला लिया है। स्टीव स्मिथ और एडम जैम्पा पहले ही ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भर चुके हैं। वहीं ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, जोश इंग्लिस और सीन एबॉट कल लौटेंगे। इनकी जगह पर क्रिस ग्रीन, बेन मैक्डेरमॉट, जोश फिलिप, बेन ड्वारशिस और क्रिस गीन को भेजा गया है। बेन मैक्डेरमॉट और जोश फिलिप तो टीम को ज्वॉइन भी कर चुके हैं और तीसरे टी20 मुकाबले के लिए उपलब्ध रहेंगे। क्रिस ग्रीन को रायपुर या बेंगलुरू में खेलने का मौका मिल सकता है।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के खिलाफ लगातार दो टी20 मुकाबला हार चुकी है। अगर टीम एक और मैच हार जाती है तो फिर वो ये सीरीज गंवा देंगे। ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी पिछले दो महीने से ज्यादा समय से भी भारत में ही थे और उनके ऊपर थकान साफ देखी जा सकती थी।