श्रीलंका दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट, वनडे और टी20 टीम का ऐलान हो गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) ने इस टूर के लिए 34 खिलाड़ी चुने हैं, जिसमें 16 सदस्यीय 'ए' टीम भी है। आरोन फिंच वनडे और टी20 के कप्तान होंगे, वहीं पैट कमिंस टेस्ट फॉर्मेट में टीम की अगुवाई करेंगे। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया ए टीम का भी ऐलान हुआ है, जिसमें कई खिलाड़ियों को जगह मिली है।
7 जून से ऑस्ट्रेलिया का ये श्रीलंका दौरा शुरू होगा। दोनों टीमों के बीच पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। उसके बाद पांच मैचों की वनडे सीरीज का आयोजन होगा और उसके बाद दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। वनडे सीरीज की शुरूआत 14 जून से और टेस्ट सीरीज की शुरूआत 29 जून से होगी। एंड्रयू मैकडोनाल्ड का फुल टाइम कोच के तौर पर ये पहला टूर होगा।
श्रीलंका दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम इस प्रकार है
टी20 टीम - आरोन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, झाय रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल स्वेप्सन, मैथ्यू वेड और डेविड वॉर्नर।
वनडे टीम - आरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लैबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल स्वेपसन और डेविड वॉर्नर।
टेस्ट टीम - पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लैबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ (उप कप्तान), मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेपसन और डेविड वॉर्नर।
ऑस्ट्रेलिया ए टीम - सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, पीटर हैंड्सकोम्ब, आरोन हार्डी, मार्कस हैरिस, ट्रैविस हेड, हेनरी हंट, जोश इंगलिस, मैथ्यू कुहनेमैन, निक मैडिन्सन, टॉड मर्फी, जोश फिलिप, मैट रेनशॉ, झाय रिचर्डसन, तनवीर सांघा और मार्क स्टेकेटी।