पहले टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया प्लेइंग इलेवन का ऐलान, डेविड वॉर्नर की जगह स्टीव स्मिथ करेंगे ओपन

Australia v West Indies - Men
Australia v West Indies - Men's 1st Test: Previews

ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एडिलेड में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को ओपनर के तौर पर टीम में जगह मिली है। डेविड वॉर्नर के संन्यास के बाद स्मिथ को टेस्ट मैचों में ओपनिंग की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी कैमरन ग्रीन को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 13 सदस्यीय टीम का ऐलान पहले किया था और उसमें से दो खिलाड़ी स्कॉट बोलैंड और मैट रेनशॉ को बाहर बैठना पड़ेगा। रेनशॉ किसी भी पोजिशन पर बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं लेकिन कैमरन ग्रीन को उनकी ऑलराउंड क्षमता की वजह से टीम में जगह मिली है।

उस्मान ख्वाजा के साथ स्टीव स्मिथ करेंगे पारी की शुरुआत

वहीं स्टीव स्मिथ को ओपनर के तौर पर शामिल किया गया है। डेविड वॉर्नर ने जब संन्यास का ऐलान किया था तो स्टीव स्मिथ ने खुद ओपनिंग की इच्छा जताई थी और इसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से भी ये कंफर्म किया गया कि स्मिथ ही ओपन करेंगे।

गेंदबाजी की अगर बात करें तो मिचेल स्टार्क, कप्तान पैट कमिंस और जोश हेजलवुड तेज गेंदबाजी का जिम्मा संभालेंगे। वहीं नाथन लियोन को स्पिनर के तौर पर टीम में जगह मिली है। मिचेल मार्श भी टीम का हिस्सा हैं और वो भी बेहतरीन गेंदबाजी करते हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के पास विकल्प की कमी नहीं है। हाल ही में कंगारू टीम ने अपने घर में पाकिस्तान को 3-0 से हराया है और इसी वजह से उनके हौसले बुलंद होंगे। टीम चाहेगी कि इस मैच में भी जीत हासिल की जाए।

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, मार्नस लैबुशेन, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन और जोश हेजलवुड।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now