साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन का ऐलान

पैट कमिंस की टीम में वापसी हुई है
पैट कमिंस की टीम में वापसी हुई है

साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ 17 दिसंबर से गाबा में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन का ऐलान हो गया है। कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) की वापसी हुई है। इंजरी की वजह से वो वेस्टइंडीज के खिलाफ डे-नाईट टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं ले पाए थे।

पैट कमिंस की अगर बात करें तो वेस्टइंडीज के खिलाफ पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान ही वो इंजरी का शिकार हो गए थे और दूसरी पारी में उन्होंने गेंदबाजी नहीं की थी। इस मुकाबले की पहली पारी के दौरान उनके पैर की मांसपेशियों में खिंचाव आया था और वह फिर गेंदबाजी करने नहीं आये। इसके बाद वो दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेले थे लेकिन अब वापसी की है। उनकी अनुपस्थिति में स्टीव स्मिथ ने डे-नाईट टेस्ट मैच में कंगारू टीम की कप्तानी की थी और 419 रनों से टीम को जीत दिलाई थी।

माइकल नीसर को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया है। उन्होंने एडिलेड टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ जबरदस्त गेंदबाजी की थी। हालांकि पैट कमिंस के आने के बाद उन्हें बाहर होना पड़ा है। जबकि स्कॉट बोलैंड को शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम में इसके अलावा डेविड वॉर्नर, मार्नस लैबुशेन, ट्रैविस हेड और कैमरन ग्रीन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लैबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड।

आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका का ये ऑस्ट्रेलिया दौरा इस वक्त काफी सुर्खियों में है। 2018 का बॉल टैंपरिंग मुद्दा एक बार फिर उभरकर सामने आ गया है। हाल ही में माइकल क्लार्क ने इसको लेकर प्रतिक्रिया दी थी और कहा था कि प्रोटियाज टीम को चाहिए कि वो डेविड वॉर्नर को बॉल टैंपरिंग का नाम लेकर स्लेज करें।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now